Rohit Sharma Was Happy After The Victory Over New Zealand, Praised These Two Players

Rohit Sharma : वर्ल्ड कप 2023 (World cup 2023) में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुवाई में टीम इंडिया (Team India) का शानदार प्रदर्शन जारी है,भारतीय टीम ने न्यूज़ीलैंड के खिलाफ मुकाबले में 4 विकेट से शानदार जीत हासिल की है। इस मैच में जीत के साथ ही टीम इंडिया ने अंक तालिका के पहले स्थान पर कब्जा जमा लिया है। न्यूज़ीलैंड से मैच जीतने के साथ ही टीम इंडिया ने टूर्नामेंट की 5वीं लगातार जीत हासिल की है। मैच के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में टीम कमियां गिनाते हुए इन दो खिलाड़ियों की तारीफ की।

Rohit Sharma ने जीत के बाद दिया ऐसा बयान

Rohit Sharma
Rohit Sharma

विश्व कप 2023 (World cup 2023) में 21 वां मैच भारत और न्यूज़ीलैंड (IND vs NZ) के बीच धर्मशाला में खेला गया,जिसमे रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुवाई में भारतीय टीम ने न्यूज़ीलैंड को 4 विकेट से हरा दिया। जीत के बाद टीम इंडिया (Team India) के कप्तान रोहित शर्मा के हौसले बुलंद है ,उन्होंने इस मैच को जीतने के बाद भी मैच में हुई टीम की कमियों पर बातचीत की साथ ही विराट और शमी के बारे में कहा की,

“टूर्नामेंट की अच्छी शुरुआत. काम आधा हो गया है. संतुलित रहना ज़रूरी है. बहुत आगे के बारे में नहीं सोचना चाहिए. वर्तमान में रहना जरूरी है. शमी ने इस मौके को दोनों हाथों से भुनाया. उनके पास इन परिस्थितियों का अनुभव है और वह एक क्लास गेंदबाज हैं। एक समय हम 300 से अधिक का स्कोर देख रहे थे। अंतिम समय पर हमारे गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया है। “

उन्होंने विराट कोहली और फील्डिंग के प्रदर्शन पर बात करते हुए कहा की,

“उन्होंने इतने सालों तक हमारे लिए ऐसा किया है, जब हमने बीच में कुछ विकेट खो दिए तो कोहली और जडेजा ने हमें वापस खींच लिया। क्षेत्ररक्षण एक ऐसी चीज है जिस पर हमें गर्व है। आज क्षेत्ररक्षण बहुत अच्छा ​​नहीं था. रवीन्द्र जड़ेजा दुनिया के सर्वश्रेष्ठ फील्डरों में से एक हैं। ये बातें होती हैं। हम जानते हैं कि क्षेत्ररक्षण एक ऐसी चीज है जो आगे चलकर बहुत सी चीजें तय करेगी।”

यह भी पढ़े,,“95 रन की पारी, 100 शतक पर भारी”, न्यूज़ीलैंड के खिलाफ मैच जिताकर सोशल मीडिया पर छाए विराट कोहली, फैंस ने जमकर लुटाया प्यार

कुछ ऐसा रहा मैच का हाल

Ind Vs Nz
Ind Vs Nz

विश्व कप 2023 (World cup 2023) में भारत और न्यूज़ीलैंड (IND vs NZ) के बीच खेले गए मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूज़ीलैंड की टीम ने डेरील मिचेल के 130 रनों की बदौलत 50 ओवर में 10 विकेट खोकर 273 रन बना दिए। भारत की तरफ से मोहम्मद शमी को सबसे ज्यादा 5 विकेट मिला।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम (Team India) ने विराट कोहली (Virat Kohli) के 95 रन और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की 46 रनों की पारी की बदौलत इस लक्ष्य को 48 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया। मैच में 5 विकेट लेने वाले मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

यह भी पढ़े,,“उत्सव की तैयारी करो” टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को हराकर दर्ज की पाचवीं जीत, तो खुशी से झूमे फैंस, सोशल मीडिया पर आई मीम्स की बाढ़

"