Rohit-Sharma-Will-Once-Again-Become-The-Captain-Of-Mumbai-Indians-This-Veteran-Predicted

Rohit Sharma: आईपीएल 2024 (IPL 2024) के लिए रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की जगह हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) को मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) का कप्तान बनाए जाने को लेकर विवाद खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. हार्दिक को गुजरात टाइटंस से ट्रेड करने के बाद मुंबई इंडियंस का कप्तान बनाया गया था. इस फैसले ने फैंस से लेकर एक्सपर्ट तक सभी को हिलाकर रख दिया. आईपीएल 2024 की शुरआत मुंबई के लिए अच्छी नहीं रही है और वह अपने पहले तीन मैच हार चुकी है, जिसके बाद हार्दिक की कप्तानी पर सवाल उठ रहे हैं. अब इस पर टीम इंडिया (Team India) के पूर्व खिलाड़ी ने बड़ा बयान दिया है.

खुलकर खेलेंगे Rohit Sharma

Rohit Sharma

दरअसल, टीम इंडिया (Team India) के पूर्व तेज गेंदबाज एस श्रीसंत (S Sreesanth) का मानना है कि टीम में कोई दरार नहीं है और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) इस सीजन हार्दिक की कप्तानी में खेलना चाहेंगे. उन्होंने इस समय एमआई टीम की गतिशीलता को समझने की भी कोशिश की और बताया कि रोहित “पीछे से” टीम का नेतृत्व करेंगे। उन्होंने कहा,

“हमने क्रिकेट के भगवान, महान सचिन तेंदुलकर को माही भाई (एमएस धोनी) के नेतृत्व में खेलते देखा है। हमने विश्व कप भी जीता। रोहित शर्मा के नए कप्तान हार्दिक पंड्या के नेतृत्व में खेलने के बारे में बहुत सारी खबरें बताई जा रही हैं, लेकिन रोहित को बिना कप्तानी के बल्लेबाजी करना ज्यादा अच्छा लगेगा।”
“जहां तक मैं रोहित को जानता हूं, वह बिना किसी कप्तानी के बोझ के स्वतंत्र रूप से बल्लेबाजी करना चाहेंगे और ऑरेंज कैप भी ले सकते हैं। उनका सीजन शानदार रहने वाला है। उन्होंने मुंबई इंडियंस का आगे बढ़कर नेतृत्व किया है, लेकिन मुझे यकीन है कि रोहित पीछे से मुंबई इंडियंस का नेतृत्व करेंगे।”

Rohit Sharma से फैंस को है उम्मीद

Rohit Sharma

आईपीएल 2024 (IPL 2024) में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की बल्लेबाजी अभी तक कुछ खास नहीं दिखी है. उन्होंने पहले तीन मैचों में गुजरात टाइटंस के खिलाफ 29 गेंदों में 43 रन बनाए। इसके बाद उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 26 रन बनाए और राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ पहली ही गेंद पर आउट हो गए। ऐसे में वह अभी तक अपने पूरे फॉर्म में नजर नहीं आए हैं. फैंस को अब भी उनसे बड़ी पारी की उम्मीद है.

यह भी पढ़ें: “ये दोनों तो सूर्या के भी बाप निकले” गुजरात टाइटन्स के खिलाफ शशांक- आशुतोष ने उड़ाया गर्दा, तो फैंस ने जमकर की तारीफ

मुंबई के लिए किसी डरावने सपने जैसा साबित हो रहा है IPL 2024, अब रोहित शर्मा MI से होंगे बाहर, सामने आया बड़ा अपडेट

"