Rohit Sharma : वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया (Team India) शानदार प्रदर्शन कर रही है। लगातार 7 मैचों में जीत के बाद भारतीय टीम ने आधिकारिक तौर पर सेमीफाइनल के लिए क्वालफाई कर गई है। सेमीफाइनल में उतरने से पहले टीम इंडिया के लिए धाकड़ बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव की फॉर्म चिंता का विषय बना हुआ है। ऐसे में भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और टीम प्रबंधन टीम इंडिया के प्लेइंग इलेवन में उनके जगह सेमीफाइनल मुकाबले में अन्य खिलाड़ी को मौका दे सकते है।
Rohit Sharma कर सकते है सूर्या को बाहर
वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में भारतीय टीम के धाकड़ बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रहे है। उन्हे टीम इंडिया में फिनिशर बल्लेबाज की भूमिका में रखा गया है लेकिन वह उस अंदाज में अभी तक बल्लेबाज नहीं कर पाए है, जिसके लिए उन्हे जाना जाता है। सूर्यकुमार यादव मौजूदा समय में टी20 क्रिकेट में दुनियाँ के नंबर एक बल्लेबाज है लेकिन वनडे में वह अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रहे है। ऐसे में वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और टीम प्रबंधन उनकी जगह टीम इंडिया (Team India) की प्लेइंग इलेवन में ईशान किशन (Ishan Kishan) को शामिल कर सकते है।
यह भी पढ़े,,गुनगुन गुप्ता से पहले इन 5 सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर के MMS हो चुके हैं लीक, एक ने तो खुद किया था वायरल
वनडे में सूर्यकुमार यादव का प्रदर्शन

वनडे फॉर्मेट में सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) का प्रदर्शन बिल्कुल साधारण रहा है। टीम इंडिया के धाकड़ बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव को धाकड़ बल्लेबाजी के लिए जाना जाता है। टी20 क्रिकेट में अपने बल्लेबाजी के दम पर पूरे दुनियाँ में अपने नाम का डंका बजाने वाले खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव ने वनडे क्रिकेट में 33 मैचों की 31 पारियों में 27.03 की औसत से केवल 730 रन बनाए है,इस फॉर्मेट में इनके बल्ले से केवल 4 अर्धशतकीय पारी निकली है।
वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में इनके बल्ले से 3 मैचों की 3 पारियों में केवल 63 रन निकले है,जिसमे 49 रन इन्होंने केवल इंग्लैंड के खिलाफ बनाया था। रविवार 5 नवंबर 2023 को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वले मुकाबले में इनसे बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद की जा रही है। यदि वह इस मैच में भी फ्लॉप होते है तो टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और टीम प्रबंधन सेमीफाइनल में इनकी जगह ईशान किशन (Ishan Kishan) को मौका दे सकती है।