Team India: भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज खिलाड़ी रोहित शर्मा और विराट कोहली के टेस्ट क्रिकेट से अचानक संन्यास ने फैन्स को बड़ा झटका दिया था। दोनों दिग्गज खिलाड़ियों ने मई 2025 में कुछ ही दिनों के अंतराल में रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया था।
उस समय यह फैसला सभी को चौंकाने वाला लगा, क्योंकि दोनों ही खिलाड़ी बेहतरीन फॉर्म में थे और टीम इंडिया (Team India) के लिए बड़े मैच जीत रहे थे। अब पूर्व भारतीय ऑलराउंडर ने इस मामले पर बड़ा खुलासा कर सनसनी मचा दी है।
संन्यास नहीं लेना चाहते थे रोहित-विराट

दअरसल पूर्व भारतीय (Team India) ऑलराउंडर करसन घावरी ने हाल ही में दावा किया है कि रोहित और विराट ने अपनी इच्छा से संन्यास नहीं लिया। बल्कि बीसीसीआई और चयनकर्ताओं की ओर से उन पर दबाव बनाया गया। उनके अनुसार, दोनों खिलाड़ी आगे भी टेस्ट क्रिकेट खेलना चाहते थे, लेकिन बोर्ड ने भविष्य की योजनाओं को देखते हुए युवाओं पर भरोसा जताने का फैसला किया। इसी वजह से दोनों को “विदाई” लेने के लिए मजबूर किया गया।
यह भी पढ़ें: एशिया कप 2025 के खत्म होते ही अगले दिन संन्यास का ऐलान कर देंगे ये 2 खिलाड़ी, फिर कभी नहीं खलेंगे क्रिकेट
फैंस कर रहे रिएक्ट
घावरी का यह बयान सामने आते ही सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई है। फैन्स का मानना है कि टीम इंडिया (Team India) के दिग्गज खिलाड़ी विराट और रोहित जैसे दिग्गजों को सम्मानजनक तरीके से फेयरवेल मैच दिया जाना चाहिए था। लेकिन बीसीसीआई की ओर से उन्हें कोई विदाई समारोह तक नहीं दिया गया, जो उनके करियर और योगदान के साथ न्याय नहीं है। दूसरी तरफ, कुछ विशेषज्ञों का मानना है कि बदलाव वक्त की मांग है और भारत को अगले 5-10 सालों के लिए नई टीम तैयार करनी होगी।
गौरतलब है कि रोहित शर्मा ने 7 मई 2025 को अपने टेस्ट संन्यास की घोषणा की थी, जबकि विराट कोहली ने इसके 5 दिन बाद 12 मई 2025 को क्रिकेट के सबसे लंबे फॉर्मेट को अलविदा कह दिया था। यह संयोग भी फैन्स के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है कि क्या यह सब एक योजनाबद्ध प्रक्रिया का हिस्सा था।
बीसीसीआई पर उठ रहे सवाल
करसन घावरी के इस बयान ने बीसीसीआई और चयनकर्ताओं की भूमिका पर कई सवाल खड़े कर दिए हैं। क्या वास्तव में रोहित-विराट को जाने के लिए कहा गया? क्या उन्हें उनकी इच्छा के विरुद्ध हटाया गया? इन सवालों के जवाब अभी सामने नहीं आए हैं। अब सबकी निगाहें इस बात पर हैं कि क्या खुद रोहित शर्मा या विराट कोहली इस मुद्दे पर कभी खुलकर बोलेंगे।
यह भी पढ़ें: 0,0,0,0,0,0,0….T20 मैच बना मज़ाक, 10 बल्लेबाज़ ‘डक’ पर ढेर, 2 गेंदों में दूसरी टीम बनी विजेता