World Cup 2023: टीम इंडिया एशिया कप 2023 खेलने के लिए तैयारियों में जुटी हुई है। 30 अगस्त से शुरू हो रहे टूर्नामेंट में भारत को अपना पहला मैच 2 सितम्बर को चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के खिलाफ खेलना है। सोमवार को चयन समिति की बैठक के बाद मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर और कप्तान रोहित शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में आगामी टूर्नामेंट के लिए 17 सदस्यीय भारतीय स्क्वाड का ऐलान किया।
एक तरफ केएल राहुल, श्रेयस अय्यर और जसप्रीत बुमराह जैसे खिलाड़ियों की वनडे टीम में वापसी हुई है। वहीं, दूसरी तरफ शिखर धवन और युजवेंद्र चहल जैसे खिलाड़ियों का इंटरनेशनल करियर अब समाप्ति की तरफ बढ़ रहा है। हालांकि, इसी बीच एक और ऐसा भारतीय खिलाड़ी है, जिसे रोहित और अगरकर की जोड़ी ने मिलकर एशिया कप समेत वर्ल्ड कप (World Cup 2023) की से बाहर कर दिया।
इस दिग्गज खिलाड़ी को किया बाहर

हाल ही में वेस्टइंडीज दौरे में कमाल का प्रदर्शन दिखाने के बावजूद रविचंद्रन अश्विन (R Ashwin) को एशिया कप 2023 के लिए भारतीय स्क्वाड में जगह नहीं मिली है। इसके बाद अक्टूबर – नवंबर में खेले वाले वर्ल्ड कप में भी टीम का चयन भी एशिया कप की स्क्वाड के आधार पर होगा। ऐसे में माना जा सकता है कि अश्विन चयनकर्ताओं की वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) की योजनाओं का हिस्सा नहीं हैं।
अश्विन ने वेस्टइंडीज में खेले दो टेस्ट मैचों में 15 विकेट झटके। जी हां, दो टेस्ट मैचों में 15 विकेट, लेकिन इसके बावजूद उन्हें टीम से ड्रॉप कर दिया गया। अश्विन को कैरेबियाई टीम के विरुद्ध वनडे सीरीज में भी मौका नहीं दिया, जिस पर काफी सवाल उठाए गए।
यह भी पढ़ें: भारतीय खिलाड़ियों को IPL प्रोडक्ट बताने पर भड़के अश्विन, कहा- इन्हें सिर्फ लड़ना आता है…
कमाल का रहा है करियर

अश्विन (R Ashwin) भारतीय क्रिकेट इतिहास के दूसरे सबसे सफल गेंदबाज हैं। उन्होंने 2010 में टीम इंडिया के लिए डेब्यू करने के बाद से लेकर अब तक 272 इंटरनेशनल मैचों में 712 विकेट चटकाए हैं। अश्विन ने 94 टेस्ट में 489, 113 वनडे में 151 और 65 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 72 विकेट झटके हैं। इसके अलावा उन्होंने टेस्ट में सर्वाधिक बार प्लेयर ऑफ़ द सीरीज का ख़िताब भी जीता है। मगर इस सबसे बाजवूद रोहित और अगर की जोड़ी ने वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) जैसे अति महत्वपूर्व टूर्नामेंट से अश्विन को बाहर कर दिया।
एशिया कप के लिए चयनित भारतीय स्क्वाड इस प्रकार है –
रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, ईशान किशन, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा।
यह भी पढ़ें: World Cup 2023: 29 सितंबर से खेले जाएंगे वॉर्मअप मैच, भारत और पाकिस्तान का इस दिन होगा आमना-सामना, देखें पूरा शेड्यूल