Posted inक्रिकेट

ऋतुराज गायकवाड़ ने रचा इतिहास, विराट कोहली को पछाड़, रिकॉर्ड बुक में दर्ज करवाया अपना नाम

Ruturaj Gaikwad: Ne Racha Itihas, Virat Kohli Ko Pachad, Record Book Me Darj Karwaya Apna Naam

Ruturaj Gaikwad: हाल ही में भारतीय क्रिकेट टीम को साउथ अफ्रीका के खिलाफ शर्मनाक हार झेलनी पड़ी है। इसी बीच टीम के स्टार बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) ने एक बड़ा कारनामा करते हुए सुर्खियां बटोर ली है। आपको बता दें, टीम इंडिया से बाहर चल रहे ऋतुराज गायकवाड़ इन दिनों सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में खेल रहे हैं और इसी दौरान उन्होंने विराट कोहली को पछाड़ते हुए एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। आइए जानते है इस बारे में विस्तार से…..

Ruturaj Gaikwad ने रचा इतिहास

Ruturaj Gaikwad
Ruturaj Gaikwad

दरअसल, 26 नवंबर 2025 से सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025-26 की शुरुआत हो चुकी है, इस टूर्नामेंट में ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) ने मैदान में उतरते ही टी20 क्रिकेट में अपने 5000 रन पूरे कर लिए है। इसमें उनके आईपीएल, टी20 इंटरनेशनल और डोमेस्टिक टी20 के सभी रन शामिल हैं। इस उपलब्धि के साथ वे टी20 क्रिकेट में सबसे तेज़ 5000 रन बनाने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। उनसे आगे सिर्फ विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल मौजूद हैं।

यह भी पढ़ें: गौतम गंभीर के कार्यकाल में टीम इंडिया पर लगा बड़ा दाग! टेस्ट इतिहास में पहली बार बना शर्मनाक रिकॉर्ड

विराट कोहली को छोड़ा पीछे

आपको बता दें, ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) ने अपने करियर के इस नए मुकाम पर पहुंचते हुए विराट कोहली और शुभमन गिल जैसे बड़े नामों को पीछे छोड़ दिया है। अब उनसे आगे सिर्फ केएल राहुल हैं, जिन्होंने 143 पारियों में यह उपलब्धि हासिल की थी। गायकवाड़ ने यह कारनामा अपनी 144वीं पारी में कर दिखाया और सीधे लंबी छलांग लगाते हुए दूसरे पायदान पर पहुंच गए है। इस लिस्ट में शुभमन गिल 154 पारियों के साथ तीसरे स्थान पर हैं, जबकि विराट कोहली ने 167 पारियों में इस आंकड़े को छुआ था। सुरेश रैना 173 पारियों के साथ पांचवें स्थान पर मौजूद हैं।

टीम इंडिया में वापसी की देख रहे राह

ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) इन दिनों जबरदस्त फॉर्म में चल रहे है। हालांकि घरेलू क्रिकेट में लगातार शानदार प्रदर्शन के बावजूद फिलहाल वह किसी भी फॉर्मेट में टीम इंडिया का हिस्सा नहीं है। आईपीएल, और घरेलू क्रिकेट में वह लगातार शानदार प्रदर्शन कर रहे है, और सीएसके की कप्तानी संभाल रहे है। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि टीम इंडिया में उनकी वापसी का इंतजार कब खत्म होता है।

यह भी पढ़ें: ICC ODI Ranking: रोहित शर्मा फिर बने वनडे के बादशाह, मिचेल को पछाड़कर नंबर-1 पर किया कब्जा

Kamakhya Reley is a journalist with 3 years of experience covering politics, entertainment, and sports. She is currently writes for HindNow website, delivering sharp and engaging stories that connect with...