6,6,6,6,6,6.... ऋतुराज गायकवाड़ का विजय हजारे ट्रॉफी में तूफानी धमाल, 26 गेंदों में ठोके ताबड़तोड़ 136 रन

Ruturaj Gaikwad: इस वक्त देखा जाए तो टीम इंडिया के कई ऐसे खिलाड़ी है जिन्हें भले ही टीम में खेलने का मौका ना मिल रहा है, लेकिन घरेलू क्रिकेट में एक से बढ़कर एक शानदार प्रदर्शन करते नजर आ रहे हैं. उसी में एक नाम भारत के स्टार बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ का है, जिन्होंने विजय हजारे ट्रॉफी (Vijay Hazare Trophy) में अपने दोहरे शतकीय पारी से तहलका मचा दिया.

इस टूर्नामेंट में महाराष्ट्र के लिए ओपनिंग करने वाले ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) ने जो शानदार प्रदर्शन किया है, उसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब मिला. अकेले उन्होंने अपने टीम के लिए मैच विनिंग पारी खेली. हालांकि इन सब के बावजूद भी इस खिलाड़ी की टीम इंडिया में अभी भी जगह पक्की नहीं हो पाई है.

मात्र इतनी गेंद पर बना डाले 220 रन

हम ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) के जिस बल्लेबाजी की बात कर रहे हैं वह उन्होंने विजय हजारे ट्रॉफी (Vijay Hazare Trophy) में 28 नवंबर 2022 को दूसरे क्वार्टर फाइनल में यूपी के खिलाफ खेलते हुए खेला है जहां उन्होंने 159 गेंद पर 220 रन की तूफानी पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 10 चौके और 16 छक्के लगाए.

अपनी पारी के दौरान ऋतुराज का स्ट्राइक रेट 138 से ज्यादा का रहा है. वह अपनी टीम के इकलौते बल्लेबाज थे जिन्होंने ऐसा कारनामा किया जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. ऋतुराज ने बल्लेबाज के दौरान यूपी के गेंदबाजों के छक्के छुड़ा दिए और खूब चौके- छक्के लगाए.

Ruturaj Gaikwad 220 Runs Scorecard

58 रन से जीता महाराष्ट्र

Vijay Hazare Trophy

महाराष्ट्र और यूपी के बीच हुए इस मैच में ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) की टीम महाराष्ट्र पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट के नुकसान पर 350 रन बनाने में कामयाब हुई इसके जवाब में उत्तर प्रदेश की टीम का हाल बेहाल नजर आया. टीम 47.4 ओवर में 272 के स्कोर पर ऑल आउट हो गई.

नतीजा यह हुआ की 58 रन के बड़े अंतर से महाराष्ट्र ये मैच जीतने में कामयाब हुई जहां ऋतुराज गायकवाड़ ने अपनी टीम के लिए जो मैच विनिंग पारी खेली, यह उसी का नतीजा था कि उनकी टीम को शानदार तरीके से जीत हासिल हासिल हुई वरना ऋतुराज गायकवाड को छोड़कर उनकी टीम का कोई भी खिलाड़ी 50 के स्कोर तक भी नहीं पहुंच पाया.

Read Also: 6,6,6,6,6,6…., उस्मान खान का ऐतिहासिक कारनामा, वनडे में जड़ा 201 रन का दोहरा शतक!