Ruturaj-Gaikwad-Will-Also-Snatch-Wicketkeeping-From-Ms-Dhoni

Ruturaj Gaikwad: इंडियन प्रीमियर लीग का 17वां सीजन शुरू होने से पहले चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के खेमे से एक हैरान करने वाली खबर आई। महेंद्र सिंह धोनी ने टीम की कप्तानी छोड़ दी और उनके स्थान पर युवा बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) को टीम की कमान सौंपी गई। हालांकि, इसके बावजूद धोनी पूरे टूर्नामेंट के दौरान विकेट के पीछे से गायकवाड़ का मार्गदर्शन करते नजर आए। इसी बीच इंटरनेट पर एक वीडियो सामने आई है, जिसके बाद कहा जा रहा है कि रुतुराज विकेटकीपिंग में भी माही कि जगह लेना चाहते हैं।

धोनी की जगह लेंगे गायकवाड़

Ruturaj Gaikwad And Ms Dhoni
Ruturaj Gaikwad And Ms Dhoni

आईपीएल 2024 में रुतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) ने बतौर सीएसके कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को रिप्लेस कर लिया। मगर इसके बावजूद कई मौके ऐसे आए, जब गायवकड़ की जगह धोनी फील्ड सेट करते दिखाई दिए। ऐसा लग रहा था मानों माही अभी भी चेन्नई के कप्तान हैं। मगर अब एमएस 42 वर्ष के हो चुके हैं और उनका आईपीएल 2025 में खेलना संभव नजर नहीं आ रहा है।

ऐसे में पीली जर्सी वाली टीम को अगले सीजन अपने लिए विकेटकीपर की तलाश भी करनी होगी और शायद रुतुराज यह जिम्मेदारी अपने सिर लेने की तैयारी कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें : IND vs ZIM : ज़िम्बाब्वे के खिलाफ लीक हुई टीम इंडिया, सूर्या कप्तान बने, तो इन 15 खिलाड़ियों को मिला बड़ा मौका

विकेटकीपिंग करते नजर आए Ruturaj Gaikwad

Ruturaj Gaikwad And Ms Dhoni
Ruturaj Gaikwad And Ms Dhoni

आईपीएल 2024 के ठीक बाद टीम इंडिया टी20 वर्ल्ड कप 2024 में हिस्सा लेने यूएसए और वेस्टइंडीज चली गई। भारतीय स्क्वाड में जगह नहीं मिलने पर रुतुराज महाराष्ट्र प्रीमियर लीग 2024 में धमाल मचाते हुए नजर आ रहे हैं। वे पुणेरी बप्पा टीम का हिस्सा हैं।

सोमवार को छत्रपति संभाजी किंग्स के खिलाफ मैच में रुतुराज विकेटकीपिंग करते नजर आए। इसके बाद से ही चर्चा चल रही है कि गायकवाड़ अब विकेटकीपिंग में भी एमएस धोनी की जगह लेना चाहते हैं।

आईपीएल 2024 में अच्छा रहा प्रदर्शन

Ruturaj Gaikwad
Ruturaj Gaikwad

आईपीएल 2024 में कप्तानी संभालते ही रुतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) के लिए टूर्नामेंट की शुरुआत कुछ ज्यादा अच्छी नहीं हुई। मगर समय के साथ उन्होंने लय हासिल कर ली और जमकर रन बनाए। इस सीजन उन्होंने 14 मैचों में 53 की औसत और 141.16 के स्ट्राइक रेट से 583 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से 1 शतक और 4 अर्धशतक निकले। वहीं, गायकवाड़ का सीएसके के लिए ओवरऑल प्रदर्शन भी काफी अच्छा रहा है।

यह भी पढ़ें : ऋषभ पंत होंगे सुपर-8 में मुकाबले से बाहर! ये खतरनाक खिलाड़ी करेगा टीम इंडिया में रिप्लेस, खेल चुका है 25 मैच

"