Ruturaj Gaikwad'S Explosive Innings Gave Maharashtra A Spectacular Victory.

Ruturaj Gaikwad : सभी फैंस का ध्यान भारत में खेले जा रहे वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) पर है। सभी फैंस टीम इंडिया (Team India) के मुकाबलों के अतिरिक्त अन्य देशों के मुकाबले देखने जा रहे है। वर्ल्ड कप 2023 के बीच में भारत में सैय्यद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी (SMAT) भी खेली जा रही है। जिसमें टीम इंडिया के युवा सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) ने अपनी घरेलू टीम महाराष्ट्र की तरफ से खेलते हुए बंगाल के खिलाफ तूफ़ानी पारी खेली है। ऋतुराज ने अपनी पारी के दौरान की बड़े शॉट लगाए। आगे हम इनकी  इस तूफ़ानी पारी के बारें में विस्तार से बताने वाले है।

Ruturaj Gaikwad ने खेली धमाकेदार पारी

Ruturaj Gaikwad
Ruturaj Gaikwad

सैय्यद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी (SMAT) में  महाराष्ट्र और बंगाल (MAHA vs BENG) के बीच खेले गए मुकाबले में टीम इंडिया (Team India) के युवा बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) ने महाराष्ट्र की तरफ से खेलते हुए 40 गेंदों पर 82 रनों की तूफ़ानी पारी खेलते हुए अपनी टीम को इस मैच में जिताने की महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने 9 चौके और 5 छक्के लगाए,इस दौरान उनकी स्ट्राइक रेट 205 की रही। इस मैच में बंगाल ने मुंबई को 159 रनों का लक्ष्य दिया था,जिसे महाराष्ट्र ने ऋतुराज की पारी से आसानी से हासिल कर लिया।

यह भी पढ़े,,‘उसके जैसा कोई नहीं…’, वर्ल्ड कप में अपनी ही टीम से इस खिलाड़ी ने की गद्दारी, रोहित शर्मा की तारीफ करने में नहीं छोड़ी कोई कसर

जानिए मैच का पूरा हाल

Ruturaj Gaikwad
Ruturaj Gaikwad

सैय्यद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी (SMAT) में महाराष्ट्र और बंगाल (MAHA vs BENG) के बीच खेले गए मुकाबले में बंगाल की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए रंजोत खैरा के नबर 49 रन की पारी और कप्तान सुदीप कुमार गोस्वामी के 44 रनों की पारी की मदद से निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 158 रन बनाए। महाराष्ट्र की तरफ से ए कुलकर्णी को सर्वाधिक 2 विकेट मिले।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी महाराष्ट्र की टीम की तरफ से सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) ने आते ही बड़े शॉट्स लगाने शुरू कर दिए। उनकी 40 गेंदों में 82 रनों की पारी ने लक्ष्य को बहुत आसान बना दिया। अंत में महाराष्ट्र के कप्तान केदार जाधव (Kedar Jadhav) ने भी 26 गेंदों में 40 रनों की नाबाद पारी खेलकर 159 रनों के लक्ष्य को महज 14.2 ओवर में ही हासिल कर लिया।

यह भी पढ़े,,मिचेल स्टार्क ने दिखाई दरियादिली, नॉन स्ट्राइक एंड से बाहर निकले कुसल परेरा को दिया जीवनदान, VIDEO देख आप भी ठोकेंगे सलाम 

"