S.Sreesanth : भारतीय टीम के कई दिग्गज खिलाड़ी इन दिनों जिम एफ्रो t10 लीग में खेलते नजर आ रहे हैं। कुछ उन्ही खिलाड़ियों में से एक हैं एस श्रीसंत। प्रतिबंध का दर्द झेल चुके एस श्रीसंत ने अभी तक इस टूर्नामेंट में एक भी मुकाबला नहीं खेला था। इसी वजह से लोगों का यह मानना था कि एस श्रीसंत के अंदर उस तरह की लय नहीं बची है। लेकिन केपटाउन के खिलाफ हुए मुकाबले में एस श्रीसंत (S.Sreesanth) ने अपनी गेंदबाजी का ऐसा जलवा दिखाया है कि विरोधी टीम चारों खाने चित हो गई है। इस मुकाबले के आखिरी ओवर में गेंदबाजी करने आए श्रीसंत ने अपने अनुभव के दम पर शानदार प्रदर्शन किया।
जिम एफ्रो लीग में दिखा एस श्रीसंत का जलवा

जिम एफ्रो t10 लीग में हरारे हरिकेंस की तरफ से खेल रहे एस श्रीसंत (S.Sreesanth) का जलवा इन दिनों हर जगह छाया हुआ है। बीते दिनों हरारे टीम का मुकाबला केपटाउन के साथ हो रहा था। इस मुकाबले में आखिरी ओवर में केपटाउन को जीत के लिए सिर्फ 8 रनों की दरकार थी। उसके दो जमे हुए बल्लेबाज क्रीज पर मौजूद थे। ऐसे में टीम के कप्तान इयोन मोर्गन ने श्रीसंत को गेंदबाजी दी। सबको ऐसा लग रहा था जैसे यह मुकाबला 2 गेंदों में समाप्त हो जाएगा। लेकिन श्रीसंत ने इस ओवर में ऐसी सटीक गेंदे फेंकी जिसका जवाब विरोधी टीम के बल्लेबाजों के पास नहीं था।
एस श्रीसंत ने आखिरी ओवर में बचा लिए 8 रन

केपटाउन के खिलाफ आखिरी ओवर में जब एस श्रीसंत गेंदबाजी करने आए तब उनके ऊपर बेहद दवाब था। लेकिन इस ओवर में उन्होंने बस 7 रन खर्च किए और 1 विकेट लिया। इस दौरान इस ओवर में एक बल्लेबाज रन आउट भी हो गया। एस श्रीसंत ने पहली ही गेंद पर जमे हुए बल्लेबाज को क्लीन बोल्ड किया। उसके बाद नए बल्लेबाज ने उनकी दूसरी गेंद पर सिंगल ले लिया। तीसरे गेंद को बल्लेबाज ने चौके के लिए भेज दिया। इस चौके के बाद ऐसा लगने लगा जैसे मुकाबला यहीं पर समाप्त हो गया लेकिन खेल अभी बाकी था।
एस श्रीसंत (S.Sreesanth) ने ओवर की चौथी गेंद पर सिर्फ एक रन दिया और पांचवी गेंद पर उन्होंने बल्लेबाज को रन आउट करवा दिया। आखिरी गेंद पर भी एस श्रीसंत ने सिर्फ 1 रन दिए। जिसकी बदौलत यह मुकाबला टाई हो गया। सुपर ओवर में हरारे हरिकेंस को 8 रनों का लक्ष्य मिला जिसे उन्होंने 5 गेंदों में ही हासिल कर लिया।
ये भी पढ़े : 3 ऐसे क्रिकेटर जो सारा तेंदुलकर पर हैं फिदा, शादी करने के लिए सचिन तेंदुलकर की कर रहे हैं जी हुजूरी