Sa-Vs-Aus-South-Africa-Won-By-By-122-Runs-5Th-Odi-Against-Austraila

साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया (SA vs AUS) के बीच खेली गई 5 मैचों की वनडे सीरीज के आखिरी मुकाबले में मेजबान टीम कंगारूओं को रौंदते हुए जबरदस्त जीत हासिल की. इस जीत के हीरो मैक्रो जान्सेन रहे. उनकी खतरनाक गेंदबाजी के सामने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज पानी भरते हुए नजर आए. टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला मिचेल मार्श का उन्हीं पर भारी पड़ गया और इस सीरीज को 3-2 से गंवाना पड़ा. जिस अंदाज में वनडे श्रृंखला का ऑस्ट्रेलिया ने आगाज किया था उसे खत्म दक्षिण अफ्रीका ने किया और उम्मीद ना होने के बाद भी 3-2 से इस पर कब्जा जमा लिया. कैसा रहा 5वें एकदिवसीय मुकाबले का हाल, आइये जानते हैं.

अफ्रीकी बल्लेबाजों ने उड़ाई कंगारूओं की धज्जियां

Sa Vs Aus

साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया (SA vs AUS) के बीच खेला गया 5वां वनडे मुकाबला मेजबान टीम के मुताबिक बेहद शानदार रहा. इस मैच में टेम्बा बावूमा की कप्तानी में टीम ने एकतरफा जीत हासिल की. पहले बल्ले से खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया. इसके बाद गेंदबाजों ने अपना कमाल दिखाया और मैच में अफ्रीकी टीम को बनाए रखा.

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी दक्षिण अफ्रीकी टीम की शुरूआत अच्छी नहीं थी. टेम्बा बावूमा बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए. तो दूसरे छोर से डी कॉक ने पारी संभालने की कोशिश की. लेकिन वो भी 27 रन बनाकर चलते बने. रासी वान डेर डुसें भी 30 रन बनाकर पवेलियन लौट गए.

मारक्रम-मिलर की बदौलत जीत के लिए अफ्रीका ने 319 रनों का दिया था लक्ष्य

Aiden Markram David Miller

3 विकेट जल्दी गिरने के बाद एडन मारक्रम की क्रीज पर एंट्री हुई. उन्होंने बिना कोई जल्दबाजी किए सूझबूझ से काम किया और जबरदस्त बल्लेबाजी करते हुए अपनी टीम को बड़े स्कोर तक ले जाने में पूरी कोशिश की. इस दौरान वो अपनी शतकीय पारी से भी चूक गए. जी हां मारक्रम ने 87 गेंदों का सामना करते हुए 97 रन बनाए. इस पारी में उन्होंने 9 चौके 3 छक्के भी जड़े. लेकिन अपना शतक पूरा करने से 3 रन पीछे रह गए. पिछले मुकाबले में 172 रन की पारी खेलने वाले क्लासेन का बल्ला इस मैच में नहीं चला.

लेकिन डेविड मिलर ने इस मुश्किल समय में अपने बल्ले से अहम भूमिका देते हुए 63 रनों की धुआंधार पारी खेली. इसके अलावा मैक्रो जान्सेन ने 47 रन जबकि एंडिल फेहलुकवेओ ने भी 39 रन बनाए. जिसकी बदौलत अफ्रीका (SA vs AUS) ने 9 विकेट के नुकसान पर ऑस्ट्रेलिया के सामने जीत के लिए 319 रनों का लक्ष्य दिया था.

193 रन बनाकर ढेर हुई ऑस्ट्रेलिया, अफ्रीका ने 122 रनों से जीता मुकाबला

South Africa Won The Series

साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया (SA vs AUS) के बीच हुए इस मुकाबले में 319 रन के मिले लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम की शुरूआत अच्छी रही. लेकिन डेविड वॉर्नर के विकेट के बाद इसका सिलसिला जारी रहा. कप्तान मिचेल मार्श ने सबसे ज्यादा 71 रन बनाए. वहीं मार्नस लाबुशेन ने 44 रनों का योगदान दिया. सीन एबॉट ने 23 रन बनाए.

इसके अलावा एक भी कंगारू खिलाड़ी का बल्ला नहीं चल सका. पूरी टीम 34.1 ओवर में 193 रन बनाकर ढेर हो गई.  गेंदबाजी करने उतरे मार्को जान्सेन के आगे ऑस्ट्रेलिया खिलाड़ी कांपते हुए नजर आए. उन्होंने महज 39 रन देकर 5 विकेट झटके और इस मुकाबले को मिचेल मार्श की कप्तानी वाली टीम ने 122 रन से गंवा दिया.

यह भी पढ़ें: कोई हेल्थ ट्रेनर को कर रही हैं डेट, तो कोई किसी एक्टर के प्यार में हैं पागल, सुहाना खान से लेकर ये 5 बॉलीवुड एक्ट्रेस इन्हें कर रही हैं डेट 

"