SA vs WI: वेस्टइंडीज और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन टी20 श्रंखला का पहला (SA vs WI) टी20 मुकाबले खेला गया। वर्षा से बाधित इस रोमांचक मैच में वेस्टइंडीज ने दक्षिण अफ्रीका को तीन विकेटों से हरा दिया। सेंचुरियन में खेले गए इस मैच में वेस्टइंडीज के खिलाड़ियों ने कल वो कर के दिखाया जिसके लिए वह जाने जाते हैं। कप्तान रोवमैन पाॉवेल ने धुआंधार अंदाज में अपनी टीम को जीत दिला दी। बारिश के कारण मुकाबला 11-11 ओवर का कर दिया था। पहले खेलते हुए प्रोटियाज ने 11 ओवर में 131 रन बनाए थे। इसके जवाब में वेस्टइंडीज ने रोवमैन पाॉवेल के 18 गेंदों में 43 रनों की बदौलत तीन गेंद रहते ही मुकाबला अपने नाम कर लिया।
पहले डेविड मिलर ने धोया
सेंचुरियन के सुपर स्पोर्ट्स पार्क में कल वेस्टइंडीज और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहला (SA vs WI) टी20 मुकाबले खेला गया। बारिश के कारण ओवर में कटौती की गई और अंपायर व मैच रेफ्री ने इस (SA vs WI) मैच को 11-11 ओवरों का निर्धारित किया। टॉस जीता था वेस्टइंडीज के कप्तान रोवमैन पाॉवेल ने और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।
पहले खेलते हुए दक्षिण अफ्रीका की शुरुआत बेहद खराब रही और क्विंटन डी कॉक शून्य के स्कोर पर चलते बने। हालांकि इसके बाद रीजा हेंड्रिक्स ने 12 गेंदों मे 21 रन बनाए लेकिन असली कमाल तो डेविड मिलर ने किया जिन्होंने महज 22 गेंदों में 48 रन ठोक टीम को 131 रनों के स्कोर तक पहुंचाया।
रोवमैन पाॉवेल ने की छक्कों की बरसात
दक्षिण अफ्रीका ने 11 ओवर में 131 रनों का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया तब ऐसा लगा कि शायद वो यह (SA vs WI) मुकाबला आसानी से जीत जाएंगे। हालांकि ऐसा हुआ नहीं और कैरिबियन टीम की तरफ से ब्रैंडन किंग ने 8 गेंदों में 23 तूफानी रन बनाए। अंत में रोवमैन पॉवेल ने अपने बल्ले से शानदार खेल दिखाते हुए अपनी टीम को जीत की मंजिल तक पहुंचाया।
उन्होंने केवल 18 बॉल में पांच छक्कों और एक चौके की बदौलत 43 रन बना डाले। वेस्टइंडीज ने यह (SA vs WI) मैच तीन गेंद रहते ही अपनी मुट्ठी में कर लिया। इस जीत के साथ उन्होंने तीन (SA vs WI) टी20 मैचों की सीरीज में 1-0 की अजेय बढ़त ले ली। सीरीज का दूसरा (SA vs WI) मैच 26 मार्च यानि आज सेंचुचियन में ही खेला जाएगा।
यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत से मिलने पहुंचे 2011 के वर्ल्ड कप चैपिंयन, रैना-श्रीसंत ने शेयर किया भावुक पोस्ट, तो फैंस की आंखे हुई नम