&Quot;अब उन्हें त्याग कर देना चाहिए...&Quot; पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने Jasprit Bumrah को लेकर दिया बड़ा बयान, करियर बचाने का बताया नुस्खा ∼
"अब उन्हें त्याग कर देना चाहिए..." पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने Jasprit Bumrah को लेकर दिया बड़ा बयान, करियर बचाने का बताया नुस्खा ∼

“अब उन्हें त्याग कर देना चाहिए…” पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने Jasprit Bumrah को लेकर दिया बड़ा बयान, करियर बचाने का बताया नुस्खा ∼

भारतीय क्रिकेट टीम को पिछले 15 से 20 सालों में कोई एक भी तेज गेंदबाज ऐसा नहीं मिला था जो विश्व के सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाजों के कंधे से कंधा मिलाया प्रदर्शन के नजरिए से मगर आईपीएल भारतीय टीम के लिए तुर्क का इक्का साबित हुआ और भारतीय टीम को जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) के रूप में एक बेहतरीन तेज गेंदबाज मिला जो किसी भी कंडीशन में अपने गेंदबाजों से सभी को प्रभावित कर देते थे ।

उनका करियर सही परमाने पर चल रहा था लेकिन बीच में चोट ने उनके करियर की वॉट लगा दी। अब चोटिल जसप्रीत बुमराह को पूर्व क्रिकेटर ने एक ऐसी सलाह दी है जिससे वो चोट से बच पाएंगे ।

6 से भी ज्यादा महीनो से बाहर है Jasprit Bumrah

Jasprit Bumrah को पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने दी ये सलाह जिससे वो रहेगें हमेशा फिट
“अब उन्हें त्याग कर देना चाहिए…” पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने Jasprit Bumrah को लेकर दिया बड़ा बयान, करियर बचाने का बताया नुस्खा ∼

जसप्रीत बुमराह पिछले 4 से 5 सालो में न केवल भारतीय टीम के सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाज है बल्कि वो वर्ल्ड में सबसे ज्यादा इंपैक्टफुल गेंदबाज थे । जसप्रीत बुमराह  (Jasprit Bumrah) पिछले साल आईपीएल के बाद से भारतीय टीम के लिए मैदान पर नजर नहीं आए है । वो चोट के चलते पिछले साल खेला गया टी 20 वर्ल्ड कप और एशिया कप मिस किया था जिसका असर भारतीय टीम के प्रदर्शन में भी देखा गया । इसी को देखते हुए भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर सबा करीम ने चोट से बचने के लिए अपनी राय रखी है ।

सबा करीम ने दी ये सलाह

Jasprit Bumrah को पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने दी ये सलाह जिससे वो रहेगें हमेशा फिट
“अब उन्हें त्याग कर देना चाहिए…” पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने Jasprit Bumrah को लेकर दिया बड़ा बयान, करियर बचाने का बताया नुस्खा ∼

पूर्व भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज सबा करीम को आप सभी जानते ही होंगे वो हमेशा अलग अलग टीवी शो में एंकरिंग करते हुए नजर आते है। काफी लंबे समय से चोटिल चल रहे बुमराह (Jasprit Bumrah) के बारे में बात करते हुए उन्होंने बुमराह को एक ऐसा सलाह दी है जिससे वो आने वाले अपने करियर में लंबे समय तक फिट रह सकते है। बस ये ही नही उन्होंने ये भी कहा कि इस तरीके से वो अपने प्रदर्शन में भी सुधार कर सकते है। इतना ही नहीं बल्कि वह भविष्य में भी चोटिल होने से बचे रह सकते हैं।

सबा करीम ने दी एक्शन में बदलाव करने की सलाह

&Quot;अब उन्हें त्याग कर देना चाहिए...&Quot; पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने Jasprit Bumrah को लेकर दिया बड़ा बयान, करियर बचाने का बताया नुस्खा ∼
“अब उन्हें त्याग कर देना चाहिए…” पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने Jasprit Bumrah को लेकर दिया बड़ा बयान, करियर बचाने का बताया नुस्खा ∼

पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने इंडिया न्यूज के कार्यक्रम में जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) के बारे में बात करते हुए कहा ,

” चोट से लौटने के बाद उनको ( बुमराह) को जरूर अपने गेंदबाजी एक्शन में बदलाव करने के बारे में सोचना चाहिए ताकि वो अपने करियर में चोट से बच सके। ये ही नही उन्हे किसी एक या दो फॉर्मेट को अपने भविष्य देखकर बाकी 1 या 2 फॉर्मेट को त्याग कर देना चाहिए जिससे उनका वर्कलोड भी काफी कम होगा और वो अच्छा प्रदर्शन भी कर पायेंगे । “

 

इसे भी पढ़ें:- न्यूजीलैंड ने पलटा पासा, फॉलोऑन लेकर टीम 1 रन से जीता रोमांचक मुकाबला, 150 सालों में एक बार फिर रचा इतिहास