Sachin Tendulkar: टीम इंडिया के दिग्गज क्रिकेटर और 2011 वर्ल्ड कप विजेता टीम के सदस्य युवराज सिंह और क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) जल्द मैदान पर वापसी करने जा रहे हैं। विश्वभर के फैंस के लिए यह काफी सुखद खबर है। जाहिर है उन्हें दुबारा इन दो दिग्गज क्रिकेटरों को बल्ले और गेंद से धमाल मचाते हुए देखने को मिलेगा। पिछले बार ये दोनों एक साथ रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज में देखे गए थे। वहीं एक बार फिर दोनों बहुत जल्द एक अन्य बड़े टूर्नामेंट में शिरकत करने जा रहे हैं जिसमें देश दुनिया के कई धाकड़ खिलाड़ी हिस्सा लेने वाले हैं। वो टूर्नामेंट कौन सा है व कब खेला जाएगा, आइए विस्तार से जानते हैं।
Sachin Tendulkar और युवराज सिंह एक साथ मचाएंगे धमाल

तमाम क्रिकेट फैंस के लिए एक बेहद मजेदार खबर आ रही है। दरअसल दुनिया के बेहतरीन क्रिकेटरों में से एक रहे सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) और युवराज सिंह जल्द मैदान पर खेलते हुए नजर आने वाले हैं। दरअसल ये दोनों खिलाड़ी वन वर्ल्ड वन फैमिली कप (One World One Family Cup) में अपना जलवा बिखेरेंगे। ये दोनों दो टीमों के कप्तान है जो 18 जनवरी को साई कृष्णा क्रिकेट स्टेडियम, बेंगलुरु में आमने-सामने होगी। बता दें कि इस मुकाबले में देश-विदेश के कई दिग्गज क्रिकेटर जैसे इरफान पठान, मखाया नतिनी, एस बद्रीनाथ, वेंकटेश प्रसाद, मोहम्मद कैफ आदि खेलने वाले हैं।
यह भी पढ़ें: विराट कोहली ने नवीन उल हक को दिखाई उसकी औकात, सामने की तरफ चौका ठोककर दिलाई हारिस राउफ की याद, VIDEO हुआ वायरल
इस नेक उद्देश्य के लिए किया जाएगा आयोजित

वन वर्ल्ड वन फैमिली कप (One World One Family Cup) श्री मधुसूदन साई वैश्विक मानवतावादी मिशन द्वारा आयोजित किया जा रहा है। इसको करवाने के पीछे एक नेक उद्देश्य छुपा हुआ है। दरअसल इस मैच के माध्यम से पूरी दुनिया के लोगों को उनके स्वास्थ के प्रति जागरूक किया जाएगा। बता दें कि सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) 2017 से श्री सत्य साईं संजीवनी अस्पतालों के साथ उनके स्वास्थ्य देखभाल प्रयासों में सक्रिय रूप से भाग ले रहे हैं। बता दें कि इसके साथ-साथ वह वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन (WHO) के भी गुडविल ब्रांड एम्बेस्डर हैं।