Sachin-Tendulkar-Arrived-To-Participate-In-The-Ram-Mandir-Pran-Pratistha-Program-Wearing-Saffron

Ram Mandir: समस्त भारतवासियों के लिए 22 जनवरी 2024 का दिन बड़ा ही ऐतिहासिक और खास रहने वाला है। दरअसल इस दिन यूपी के अयोध्या में राम मंदिर (Ram Mandir) प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का आयोजन किया जाना है। इस आयोजन में देश की कई महान हस्तियां पहुंचने वाले हैं। बता दें कि सुबह 11 से 12 बजे के बीच प्रधानमंत्री राम मंदिर परिसर का दौरा कर सकते हैं। दोपहर 12:05 से 1 बजे के बीच प्राण-प्रतिष्ठा समारोह शुरू होगा और मोदी अनुष्ठान की अध्यक्षता करेंगे। इस कार्यक्रम के लिए कई दिग्गज क्रिकेटरों को भी निमंत्रण भेजा गया है। उसी कड़ी में महान सचिन तेंदुलकर अयोध्या पहुंच गए हैं। उनका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।

Ram Mandir प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में पहुंचे सचिन तेंदुलकर

Sachin Tendulkar Ram Mandir
Sachin Tendulkar Ram Mandir

अयोध्या की पावन भूमि को लेकर हिंदू-मुस्लिम के दो पक्षों में लंबे समय तक खिंचातनी चली थी। साल 2019 में सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले पर अपना फैसला सुनाते हुए कहा था कि ये भूमि हिंदुओं की है और वो इसपर राम मंदिर (Ram Mandir) का निर्माण करा सकते हैं। 5 अगस्त 2020 को राम मंदिर के निर्माण की शुरुआत के लिए भूमि पूजन किया गया था। वहीं अब प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। इस आयोजन में कई महान हस्तियां शिरकत करने वाली हैं। क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर कड़ी सुरक्षा के बीच अयोध्या की धरती पर कदम रख चुके हैं। उन्होंने अपने शरीर पर भगवा रंग की चुनरी भी ओढ़ी हुई है।

यह भी पढ़ें: शोएब मलिक ही नहीं बल्कि सानिया मिर्जा भी दे चुकी है धोखा, इस गैर मर्द के साथ प्राइवेट तस्वीरें हुई वायरल!

इन क्रिकेटरों के भी Ram Mandir पहुंचने की उम्मीद

Rohit Sharma - Virat Kohli
Rohit Sharma – Virat Kohli

भारत रत्न व मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर 22 जनवरी की सुबह अयोध्या में होने वाले राम मंदिर (Ram Mandir) प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आ चुके हैं। बता दें कि इसके अलावा भी कई क्रिकेटरों को न्योता भेजा गया जिनमें- विराट कोहली, रोहित शर्मा, महेंद्र सिंह धोनी, अनिल कुंबले, राहुल द्रविड़, रवींद्र जडेजा, वीरेंद्र सहवाग, सौरव गांगुली, सुनिल गावस्कर शामिल हैं। इनमें से कुछ जैसे- अनिल कुंबले वहां पहुंच चुके है। साथ ही कोहली (Virat Kohli) व जडेजा इसमें हिस्सा लेने के लिए बीते दिन रवाना हो चुके हैं व किसी भी वक्त अयोध्या पहुंच सकते हैं।

 

टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए चुनी गई टीम इंडिया, रोहित-कोहली दोनों को मिली जगह, हार्दिक-सूर्या बाहर

"