Sachin Tendulkar: भारत को त्योहारों का देश कहा जाता है। यहां लगभग हर महीने कोई बड़ा त्यौहार आ ही जाता है, जिसे पूरे देशवासी एकसाथ मिलकर धूमधाम से मनाते हैं। इस समय भी देशभर में गणेश चतुर्थी की धूम है। युजवेंद्र चहल समेत भारतीय क्रिकेट टीम के कई खिलाड़ियों ने अपने घर पर बप्पा की स्थापना की है।
क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने भी अपने घर पर गणेश जी स्थापना की और सोमवार को पारंपरिक तरीके से पानी में उनकी मूर्ति का विसर्जन कर दिया। उन्होंने सोशल मीडिया पर इस कार्यक्रम की वीडियो भी शेयर की है।
Sachin Tendulkar ने शेयर किया वीडियो
सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने सोमवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वे गणेश जी की मूर्ति का विसर्जन करते हुए नजर आ रहे हैं। सचिन ने गणेश चतुर्थी के मौके पर अपने घर पर बप्पा की स्थापना की थी। वहीं, आज उन्होंने विघ्नहर्ता को अलविदा कर दिया।
सचिन तेंदुलकर ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, “बाप्पा, तुम्ही दिलेल्या आनंदाची, शांतीची आणि प्रेमाची आठवण कायम राहील। पुढच्या वर्षी लवकर या! गणपती बाप्पा मोरया! मंगलमूर्ती मोरया!”
हिंदी में इसका मतलब हुआ, “बप्पा, आपने जो आनंद, शांति और प्यार दिया वह हमेशा याद रखा जाएगा। अगले साल जल्दी आओ! गणपति बप्पा मोरया! मंगलमूर्ति मोरया!”
बाप्पा, तुम्ही दिलेल्या आनंदाची, शांतीची आणि प्रेमाची आठवण कायम राहील. पुढच्या वर्षी लवकर या!
गणपती बाप्पा मोरया! मंगलमूर्ती मोरया! 🙏🏼 pic.twitter.com/OGrp6ISKCB
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) September 9, 2024
यह भी पढ़ें : लंदन में बेटे अकाय को गोद में लेकर घूमते दिखे विराट और अनुष्का, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ VIDEO
प्रदुषण से किया बचाव
गौरतलब है कि इस दौरान सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने विसर्जन के लिए एक प्रकृति फ्रेंडली तरीका अपनाया। उन्होंने एक टब में फूल, पूजा का सामान डालकर विसर्जन किया। गौरतलब है कि हर साल लोग ताजे पानी के स्त्रोतों में मूर्ति विसर्जित करके काफी प्रदूषण करते हैं। मगर सचिन ने अपने इस अनोखे तरीके से कई फैंस को प्रकृति फ्रेंडली तरीका बताया है, जिसकी लोग काफी तारीफ भी कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें : बर्थडे बॉय शुभमन गिल ने फैंस को दिया खास तोहफा, विश करने के लिए मोबाइल नंबर कर दिया पब्लिक, आप भी देखिए