Shubman Gill : भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच खेले जा रहे 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच विशाखापत्तनम में खेला जा रहा है। टीम इंडिया की दूसरी पारी में शतक बनाकर टीम इंडिया को अच्छी खासी बढ़त दिलाने पर शुभमन गिल की खूब तारीफ हो रही है। भारतीय टीम के युवा टॉप ऑर्डर बल्लेबाज शुभमन गिल की शतकीय पारी देखने के बाद भारतीय टीम के महान खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) खुद को इनकी तारीफ करने से रोक नहीं पाए और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर उनकी जमकर तारीफ की।
सचिन तेंदुलकर ने किया Shubman Gill की तारीफ
भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच खेली जा रही 5 टेस्ट मैचों की शृंखला का दूसरा टेस्ट मैच विशाखापत्तनम में खेला जा रहा है। इस मैच की दूसरी पारी मे टीम इंडिया (Team India) के टॉप ऑर्डर बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) ने शतक लगाकर को भारतीय टीम को मैच में मजबूत स्थिति में पँहुचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। 11 महीनों के बाद शुभमन गिल के बल्ले से निकली शतकीय पारी देखकर भारतीय टीम के महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर गिल की तारीफ करते हुए लिखा की,,
“कौशल से भरपूर थी शुभमन गिल की ये पारी!
सही समय पर 100 रन बनाने पर बधाई!”https://twitter.com/sachin_rt/status/1754068510115057922?
खास रही शुभमन गिल की शतकीय पारी
भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच खेले जा रहे 5 टेस्ट मैचों की सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच में भारतीय बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) के बल्ले से 11 महीने के बाद टेस्ट फॉर्मेट में कोई शतकीय पारी निकली। शुभमन गिल को के बल्ले से पिछली 12 पारियों में कोई अर्धशतकीय पारी भी नहीं निकली थी,जिसके बाद से शुभमन गिल को बाहर किए जाने की भी बात चलने लगी थी। हालांकि इस मैच में शुभमन गिल अपनी शतकीय पारी को आगे नहीं बढ़ा सके और 104 रन के स्कोर पर आउट हो गए। शुभमन गिल ने अपनी इस पारी के दौरान 147 गेंदे खेली और 11 चौके और 2 छक्कों की मदद से 104 रन बनाए।