एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) को लेकर बीते गुरुवार (15 जून 2023) को बहुत बड़ी अपडेट सामने आई। गुरुवार को एशिया क्रिकेट काउंसिल (ACC) ने एशिया कप (Asia Cup 2023) का शेड्यूल जारी कर दिया है। यह टूर्नामेंट इस बार 31 अगस्त से 17 सितंबर तक आयोजित किया जाना है। पाकिस्तान में केवल चार ही मैच होने वाले हैं और बाकी के सभी मैच श्रीलंका में खेले जाएंगे। वहीं आगामी वनडे वर्ल्ड कप (ODI World Cup 2023) को ध्यान में रखते हुए इस बार एशिया कप का आयोजन भी 50-50 ओवरों के साथ किया जाने वाला है। इसी क्रम में हम आपको उन 5 भारतीय बल्लेबाजों के नाम बताने वाले हैं, जिन्होंने एशिया कप में भारत की ओर से सर्वाधिक रन बनाए हैं।
5.) गौतम गंभीर
आपको बताते चलें कि भारतीय क्रिकेट इतिहास में किसी टूर्नामेंट में बेहतरीन प्रदर्शन को लेकर चर्चा होगी तब पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज और कप्तान गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) का नाम जरूर सामने आएगा। एशिया कप (Asia Cup) के एकदिवसीय फॉर्मेट में भी उनके नाम कई सारे कीर्तिमान हैं और उन्होंने भारत को बहुत से मुश्किल मैचों से भी निकाला है। इस टूर्नामेंट के ओडीआई फॉर्मेट में गौतम गंभीर ने कुल 13 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 573 रन बनाए हैं।