Sachin Tendulkar: टीम इंडिया के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने महज 16 वर्ष की उम्र में इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू कर लिया था। इसके बाद उन्होंने लगभग 24 वर्षों तक भारतीय क्रिकेट को सेवा देने के बाद 16 नवंबर 2013 को सन्यांस की घोषणा कर दी थी। इसके बाद से ही फैंस उन्हें खेलते हुए देखने के लिए काफी बैचेन रहते हैं। इसी क्रम में सचिन (Sachin Tendulkar) ने अपने प्रशंसकों को बड़ी खुशखबरी देते हुए मैदान पर वापसी की खबर दी है। आइये आपको बताते हैं कि सचिन कब और कहां मुकाबला खेलते हुए नजर आएंगे।
मैदान पर वापसी करेंगे Sachin Tendulkar
दरअसल, क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने इंटरनेशनल मास्टर्स लीग के पहले सीजन में खेलने का फैसला लिया है। इस टूर्नामेंट में भारत समेत अन्य देशों के भी कई सारे पूर्व दिग्गज खेलते हुए नजर आएंगे। इंटरनेशनल मास्टर्स लीग के मैच टी20 प्रारूप में खेले जाएंगे और इनका आयोजन देश के 3 बड़े शहरों में किया जाएगा। इनका नाम मुंबई, लखनऊ और रायपुर है। हालांकि, अभी टूर्नामेंट का पूरा शेड्यूल जारी नहीं किया गया है।
सचिन और गावस्कर करवा रहे हैं आयोजन
इस मेगा इवेंट के आयोजन सचिन तेंदुलकर और सुनील गावस्कर की अहम भूमिका है। गावस्कर को टूर्नामेंट का कमिश्नर नियुक्त किया गया है। सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने इस लीग को लेकर दिए अपने बयान में कहा है कि पिछले एक दशक से टी20 क्रिकेट का क्रेज काफी तेजी के साथ बढ़ा है और इस फॉर्मेट की वजह से कई नए प्रशंसक भी जुड़े हैं। ऐसे में सभी उम्र के प्लेयर्स के बीच इस नए फॉर्मेट में रोमांचक मुकाबला देखने के लिए सभी फैंस भी काफी उत्सुक हैं। आपको याद दिला दें कि सचिन ने कुछ महीनों पहले रोड सेफ्टी सीरीज में भी हिस्सा लिया था, जिसे टी20 फॉर्मेट में खेला गया था।
शानदार रहा है करियर
सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के क्रिकेट करियर की बात करें तो यह काफी शानदार रहा है। उन्होंने 200 टेस्ट मैचों की 339 पारियों में 53.78 की औसत से 15921 रन बनाए हैं, जिसमें 51 शतक और 68 अर्धशतक भी शामिल हैं। इसके अलावा उन्होंने 463 एकदिवसीय मुकाबलों में 44.83 की एवरेज से 18426 रन बनाए हैं। इस दौरान मास्टर ब्लास्टर के बल्ले से 49 शतक और 96 अर्धशतक निकले।
यह भी पढ़ें: ब्रेकिंग – टीम इंडिया में जगह ना मिलने पर फूटा युजवेंद्र चहल का गुस्सा, अचानक कर दिया संन्यास का ऐलान