SL vs AFG : इन दिनों श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच कोलंबो में एकमात्र टेस्ट मैच खेला जा रहा है। दोनों टीमों के बीच खेले जा रहे इस टेस्ट मैच में श्रीलंका क्रिकेट टीम के विकेटकीपर ने विकेट के पीछे से एक अद्भुत कैच पकड़कर सबको हैरत में डाल दिया। श्रीलंकाई विकेटकीपर सदीरा समरविक्रमा (Sadeera Samarwickrama) के इस शानदार कैच का वीडियो क्रिकेट फैंस को खूब पसंद आ रहा है,श्रीलंकाई विकेटकीपर के इस कैच के वीडियो को फैंस सोशल मीडिया पर जमकर शेयर कर रहे है।
SL vs AFG : सदीरा समरविक्रमा ने लिया हैरतअंगेज कैच
श्रीलंका और अफगानिस्तान (SL vs AFG) के बीच खेले जा रहे कोलंबो में एकमात्र टेस्ट मैच में अफगानिस्तान के शानदार खिलाड़ी रहमत शाह (Rahmat Shah) 91 रन की पारी खेलकर कर शतक की ओर बढ़ रहे थे,इसी बीच श्रीलंकाई गेंदबाज प्रभात जयसूर्या (Prabhat Jayasuriya) की एक गेंद पर पैडलस्वीप शॉट खेलकर रन बटोरने की कोशिश कर रहे थे,इस बीच विकेट के पीछे से सदीरा समरविक्रमा ने दौड़कर एक हैरतअंगेज कैच पकड़ लिया। सदीरा समरविक्रमा (Sadeera Samarwickrama) को बेहतरीन कैच पकड़ने पर फैंस उनकी खूब तारीफ कर रहे है,वहीं उनके कैच लेने का वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो रहा है।
देखें वीडियो,
Anticipation on point 👌💯
Brilliant piece of wicket-keeping from #SadeeraSamarawickrama saw Rahmat Shah depart 9 runs short of his century 🧤#SonySportsNetwork #SLvAFG pic.twitter.com/SEACw7yvFj
— Sony Sports Network (@SonySportsNetwk) February 2, 2024
मैच में श्रीलंका की पकड़ मजबूत
श्रीलंका और अफगानिस्तान (SL vs AFG) के बीच खेले जा रहे एकमात्र टेस्ट मैच में श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और मेहमान टीम अफगानिस्तान को पहली पारी में 198 रन के टीम स्कोर पर ऑलआउट कर दिया। अफगानिस्तान की तरफ से रहमत शाह (Rahmat Shah) ने सबसे ज्यादा 91 रनों की पारी खेली,वहीं श्रीलंका की तरफ से विश्वा फरनेंडो ने सर्वाधिक 4 विकेट हासिल किए।
अफगनिस्तानी की पहली पारी में 198 रनों के जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका की टीम के सलामी बल्लेबाज दिमुथ करुणारत्ने ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई,वहीं निशान मधुशंका ने भी 37 रनों की उपयोगी पारी खेली। श्रीलंका की टीम ने 20 ओवर के अपने खेल तक 1 विकेट के नुकसान पर 109 रन बना लिए है। वहीं कप्तान धनंजय डि सिल्वा और एंजेलो मैथ्यूज तथा सदीरा समरविक्रमा जैसे बल्लेबाज आने अभी बाकी है।
यह भी पढ़ें : ‘ये तो सहवाग का बाप निकला’, यशस्वी ने अंग्रेजों की ईंट से ईंट बजाकर ठोका दोहरा शतक, तो फैंस ने तारीफ के बांधे पुल