Video: साई सुदर्शन ने नोर्खिया की 150 प्रति किलोमीटर घंटे की रफ्तार को हवा में उड़ाया, लगाया हैरतअंगेज छक्का
VIDEO: साई सुदर्शन ने नोर्खिया की 150 प्रति किलोमीटर घंटे की रफ्तार को हवा में उड़ाया, लगाया हैरतअंगेज छक्का
Sai Sudharsan: आईपीएल के 16वे संस्करण का सातवां मुकाबला गुजरात और दिल्ली के बीच में खेला जा रहा है जिसमें दोनों ही टीमें बहुत रोमांचक तरीके से एक दूसरे के खिलाफ प्रदर्शन करती नजर आ रही है। आईपीएल में अभी तक शुरुआती छह मैचों में युवा खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया है और दिल्ली और गुजरात के बीच चल रहे सातवें मुकाबलों में भी युवा बल्लेबाजों ने इतना शानदार प्रदर्शन किया है कि लोग उनकी खूब तारीफ करते नजर आ रहे हैं और कुछ ऐसे ही युवा खिलाड़ियों में नाम शामिल होता है साई सुदर्शन का जो गुजरात की तरफ से तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आते हैं। आइए आपको दिखाते हैं युवा बल्लेबाज साईं सुदर्शन ने कैसे मैदान पर आते ही दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज नॉर्टेजे पर ऐसा प्रहार किया है जिसको देखकर सभी लोग उनकी तारीफ करने लगे हैं।

नॉर्टेजे की गेंद पर साई सुदर्शन ने खेला यह शानदार शॉट

Video: साई सुदर्शन ने नोर्खिया की 150 प्रति किलोमीटर घंटे की रफ्तार को हवा में उड़ाया, लगाया हैरतअंगेज छक्का

इंडियन प्रीमियर लीग का सातवा मुकाबला जो दिल्ली और गुजरात के बीच में खेला जा रहा है यह मुकाबला बहुत ही रोमांचक मोड़ पर आ चुका है क्योंकि दिल्ली के 162 रनों के जवाब में गुजरात ने अपने दोनों सलामी बल्लेबाजों को जल्दी गंवा दिया था लेकिन युवा बल्लेबाज साईं ने मैदान पर आते ही यह दिखा दिया कि आखिर क्यों उन्हें आने वाले समय में भारत के भविष्य कहा जाता है। आइए आपको दिखाते हैं वीडियो में कैसे नॉर्टेजे की 150 की गति वाली गेंद पर साई ने कैसे विकेट के पीछे शानदार छक्का लगा दिया।

साई सुदर्शन ने 150 की गति के गेंद को विकेट के पीछे मारा छक्का देखे वीडियो

गुजरात टाइटंस के युवा बल्लेबाज साईं सुदर्शन को आने वाले समय में भारत का भविष्य क्यों कहा जा रहा है यह उन्होंने दिल्ली के तेज गेंदबाज नॉर्टेजे की गेंद पर छक्का मार कर दिखा दिया। दरअसल नॉर्टेजे लगातार शानदार गति से गेंदबाजी कर रहे थे लेकिन जैसे ही साईं उनके सामने आए तब उन्होंने 5वे ओवर की दूसरी गेंद पर विकेट के पीछे शानदार छक्का लगा दिया जिसको देखकर खुद नॉर्टेजे को यह यकीन नहीं हुआ कि साईं ने इतनी आसानी से उन्हें विकेट के पीछे छक्का लगा दिया जो वाकई में बेहद सराहनीय था जिसकी तारीफ क्रिकेट जगत के कई दिग्गज खिलाड़ी करते नजर आए।

यह भी पढ़ें: ब्रेकिंग न्यूज – गुजरात-कोलकाता के बाद RCB को लगा बड़ा झटका, अचानक पूरे सीजन से बाहर हुए ये खिलाड़ी