Sajid-Khan-Threat-India-After-Pahalgam-Attack

Sajid Khan : जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने पूरे भारत को झकझोर दिया है। पाकिस्तान समर्थित आतंकवादियों ने 22 अप्रैल को 26 निर्दोष टूरिस्टों की हत्या कर दी, जिससे देश में गहरा आक्रोश है। सीमा पर युद्ध जैसे हालात हैं और पाकिस्तान की सेना हाई अलर्ट पर है। पूरी दुनिया में पाकिस्तान की इस कायराना हरकत की थू-थू हो रही है। इस बीच पाकिस्तानी क्रिकेटर साजिद खान (Sajid Khan) ने शर्मनाक हरकत करते हुए भारत को खुलेआम धमकी दे डाली है।

सोशल मीडिया पर दी धमकी, लिखा- याद दिला रहा हूं

Sajid Khan

पाकिस्तान टेस्ट टीम के स्पिनर साजिद खान (Sajid Khan) ने हालात को और भड़काते हुए सोशल मीडिया पर एक उकसाने वाला पोस्ट डाला। साजिद ने अपनी और अपने पिता की तस्वीर शेयर कर लिखा, “बस आपको याद दिला रहा हूं।”

साजिद खान (Sajid Khan) ने पोस्ट के साथ पाकिस्तानी झंडे का इमोजी भी जोड़ा है। उनका यह इशारा साफ तौर पर भारत को चेतावनी देने जैसा था, हालांकि उन्होंने भारत का नाम नहीं लिया। उनकी इस हरकत पर सोशल मीडिया पर बवाल मचा हुआ है।

यह भी पढ़ें-4,4,4,4,4… Musheer Khan का तूफानी धमाका! बड़े भाई सरफराज को पछाड़कर गेंदबाजों की उड़ाई धज्जियां, 18 चौकों के से ठोके नाबाद 203 रन

Sajid Khan का पाक आर्मी से है पुराना नाता

साजिद खान (Sajid Khan) के पिता पाकिस्तान आर्मी में थे। ऐसे में पहलगाम हमले के बाद इस तरह का पोस्ट कर साजिद ने अपनी मंशा जाहिर कर दी। भारत के खिलाफ छुपी नफरत को साजिद ने खुलकर सोशल मीडिया पर उगला, जिससे दोनों देशों के बीच पहले से गर्म माहौल और भी ज्यादा गरमा गया।

भारतीय फैंस ने लगाई जमकर क्लास

साजिद खान (Sajid Khan)  के पोस्ट के बाद भारतीय यूजर्स ने उन्हें करारा जवाब दिया। सोशल मीडिया पर फैंस ने पाकिस्तान की हर जंग में हुई करारी हार याद दिलाते हुए साजिद की जमकर क्लास लगाई। कई यूजर्स ने लिखा कि पाकिस्तान को सबक नहीं मिला, और अब अंजाम और भी बुरा होगा।

साजिद खान (Sajid Khan)  के क्रिकेट करियर पर नजर डालें तो उन्होंने पाकिस्तान के लिए अब तक 12 टेस्ट खेले हैं, जिनमें 59 विकेट अपने नाम किए हैं। हालांकि वनडे और टी20 जैसे बड़े फॉर्मेट में वह अब तक डेब्यू नहीं कर पाए हैं।

पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तान की पूरी दुनिया में फजीहत हो रही है। आतंक को पनाह देने वाला चेहरा एक बार फिर उजागर हो गया है। अब जब साजिद खान (Sajid Khan) जैसे खिलाड़ी भी नफरत फैलाने में पीछे नहीं हट रहे, तो पाकिस्तान की अंतरराष्ट्रीय छवि को और गहरा नुकसान हो रहा है।

यह भी पढ़ें-अक्षर पटेल-कुलदीप यादव बाहर! इंग्लैंड के खिलाफ के 5 टेस्ट मैचों की शृंखला के लिए फाइनल हुई टीम इंडिया, 2 सीनियर्स की हुई वापसी