&Quot;हमने काफी अच्छी गेंदबाजी की&Quot; आरसीबी के खिलाफ हार पर बौखला गए सैम करन, इस खिलाड़ी को बताया हार का कारण

Sam Curran:आरसीबी और पंजाब किंग्स के बीच गुरुवार को आईपीएल में पहला मुकाबला खेला गया जिसमें आरसीबी की टीम ने शानदार खेल दिखाते हुए पंजाब को इस मुकाबले में 24 रनों से हरा दिया। इस मुकाबले में भी पंजाब किंग्स के नियमित कप्तान शिखर धवन नहीं खेल रहे थे जिसकी वजह से सैम करन अपनी टीम की अगुवाई करते नजर आ रहे थे और सैम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया जो उनके पक्ष में नहीं किया और आरसीबी की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 174 रनों का सम्मानजनक स्कोर खड़ा कर दिया।

मोहम्मद सिराज की गेंदबाजी से ढेर हुई पंजाब की टीम

&Quot;हमने काफी अच्छी गेंदबाजी की&Quot; आरसीबी के खिलाफ हार पर बौखला गए सैम करन, इस खिलाड़ी को बताया हार का कारण

सैम करन की अगुवाई में 175 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब की टीम को शिखर धवन की कमी सबसे ज्यादा खली। पंजाब की उसकी तरफ से किसी भी बल्लेबाज ने मैदान पर टिकने का माद्दा नहीं दिखाया और मोहम्मद सिराज के 4 विकेट की बदौलत आरसीबी ने इस मुकाबले को 24 रनों से जीत लिया। इस मुकाबले में मिली हार के बाद पंजाब के कप्तान सैम करन (Sam Curran) अपने खिलाड़ियों से खुश नजर नहीं आए क्योंकि उन्होंने गेंदबाजी तो बहुत शानदार की लेकिन दूसरे छोर पर बल्लेबाजों ने उनका साथ नहीं दिया। अपनी टीम को मिली इस हार के बाद भी सैम करन केबिल्कुल भी परेशान नजर नहीं आए और उन्होंने मुकाबले में मिली हार के बाद कुछ ऐसी बात कही जिस ने लोगों के दिलों को जीत लिया और सभी लोग उनकी तारीफ करते नजर आए।

Sam Curran ने मुकाबले में मिली हार के बाद कहा

&Quot;हमने काफी अच्छी गेंदबाजी की&Quot; आरसीबी के खिलाफ हार पर बौखला गए सैम करन, इस खिलाड़ी को बताया हार का कारण

मुझे लगा कि एक समूह के रूप में हमने अच्छी गेंदबाजी की। जिस तरह से उन्होंने खेला, उसके लिए फाफ और विराट को श्रेय, लेकिन मुझे लगता है कि हमने उन्हें दूर नहीं होने दिया, लेकिन हम बल्ले से काफी अच्छे नहीं थे। उन्होंने अच्छी गेंदबाजी की, हमने काफी विकेट गंवाए, कुछ रन आउट भी हुए। बारिश भी एक वजह थी। विकेट आज अच्छा था, हम शायद पीछे मुड़कर कुछ खिलाड़ियों के आउट होने पर पछताएंगे, लेकिन हम शनिवार को वापस आएंगे। हम शनिवार को मुंबई में खेल रहे हैं, वहां का विकेट अच्छा है और हम वहां खेलने को लेकर उत्साहित हैं