Samit Dravid Injured, Difficult To Play In India Under-19 Vs Australia Under-19 Series

Samit Dravid : टीम इंडिया के महान बल्लेबाज और पूर्व हेड कोच राहुल द्रविड़ के कोचिंग कार्यकाल में ही भारतीय टीम ने रोहित शर्मा की अगुवाई में टी20 विश्व कप 2024 के खिताब पर कब्जा जमाया था। इन दिनों राहुल द्रविड़ अपने बेटे समित द्रविड़ (Samit Dravid) की वजह से चर्चा में बने हुए है, मौजूदा समय में ऑस्ट्रेलिया अन्डर-19 और भारत अन्डर-19 की टीम के बीच खेली जा रही सीरीज में चयनित थे लेकिन अब उनके चोटिल होने की खबर सामने आ रही है।

राहुल द्रविड़ के बेटे Samit Dravid हुए चोटिल

Samit Dravid
Samit Dravid

भारत अन्डर-19 तथा ऑस्ट्रेलिया अन्डर-19 टीम के बीच खेली जाने वाली 2 चार दिवसीय मुकाबलों की सीरीज में समित द्रविड़ (Samit Dravid) भारत की टीम के हिस्सा थे। इस दौरान चोट के चलते उनका पहले मुकाबले में बाहर हो गए है। वहीं 7 अक्टूबर से चेन्नई के चेपाक में खेले जाने वाले दूसरे मुकाबले तक उनके फिट होने की संभावना कम है।

कोच ऋषिकेश कंटिकर ने समित के बारें में बात करते हुए बताया की, समित फिलहाल एनसीए में है और घुटनों की चोट से उबर रहे है, उनका खेलना मुश्किल है। आपको जानकारी के लिए बता दें 11 अक्टूबर को समित 19 साल के हो जाएंगे, ऐसे में युवा बल्लेबाज के लिए टीम इंडिया की अन्डर-19 टीम के लिए खेलना का यह अंतिम मौका था।

यह भी पढ़ें : गौतम गंभीर के हेडकोच बनते ही इस धाकड़ खिलाड़ी के करियर पर लगा ग्रहण, सिर्फ IPL खेलता आएगा नजर

पिता के रह पर चल रहे समित द्रविड़

Samit Dravid
Samit Dravid

टीम इंडिया (Team India) के पूर्व कप्तान एवं हेड कोच रहे राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid ) की गिनती क्रिकेट इतिहास के दिग्गज बल्लेबाजों में की जाती है, टेस्ट फॉर्मेट में राहुल द्रविड़ के नाम 286 पारियों में 52.31 की औसत से 13288 रन है। जबकि वनडे फॉर्मेट में 318 पारियों में 39.16 की औसत से 10889 रन है, जो एक महान रिकार्ड है। भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज राहुल द्रविड़ के बेटे समित द्रविड़ (Samit Dravid) भी अपने पिता की राह पर चल पड़े है और वह एक क्रिकेटर बनना चाहते है।

अभी हाल में ही समित द्रविड़ (Samit Dravid) डोमेस्टिक लीग में खेलते उए दिखाई दिए थे, इस दौरान उनके बल्लेबाजी शैली और शॉट सिलेक्शन के चलते वह चर्चा में छाए हुए थे। फैंस का यह मानना था की उनकी बल्लेबाजी की स्टाइल लगभग राहुल द्रविड़ की ही तरह है, वहीं प्रशंसकों का यह भी कहना था की भविष्य में वह टीम इंडिया का प्रतिनिधित्व कर सकते है।

यह भी पढ़ें : तलाक के बाद सारी शर्म भूलीं नताशा स्टेनकोविक, कपड़े उतार इस शख्स के साथ पानी में हुई कोजी, वायरल हुआ VIDEO