Virat Kohli
Virat Kohli

Sanjay Manjrekar: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) में भारत का प्रदर्शन अब तक शानदार रहा है। रविवार को उन्होंने चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान को रोमांचक मुकाबले में 6 रन से हराकर फैंस का दिन बना दिया। इस मैच में टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) कुछ खास कमाल नहीं सके और सिंगल डिजिट स्कोर पर पवेलियन लौट गए। इसी बीच पूर्व भारतीय क्रिकेटर संजय मांजरेकर (Sanjay Manjrekar) ने कोहली को पर बड़ा कटाक्ष किया है। साथ ही उन्होंने टीम इंडिया के बेस्ट खिलाड़ी का नाम भी बताया।

Sanjay Manjrekar ने इस खिलाड़ी को बताया बेस्ट

Virat Kohli
Virat Kohli

58 साल के संजय मांजरेकर (Sanjay Manjrekar) ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर एक पोस्ट शेयर करते हुए कहा कि मीडिया विराट कोहली और बाकि खिलाड़ियों की तारीफ करती रहती है, मगर भारतीय टीम के असली मैच विनर खिलाड़ी जसप्रीत बुमराह हैं। उन्होंने लिखा,

“भारतीय मीडिया विराट एंड कंपनी पर ध्यान केंद्रित करती है, मगर जसप्रीत बुमराह चुपचाप अकेले ही भारत के लिए मैच जीतते हैं। वे पिछले कुछ समय से भारतीय टीम के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी हैं।”

यह भी पढ़ें : टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बीच पाकिस्तान टीम को लगा बड़ा झटका, बाबर आजम से अचानक छिनी जाएगी कप्तानी!

पाकिस्तान के खिलाफ दिखाया कमाल

Jasprit Bumrah
Jasprit Bumrah

टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली टी20 वर्ल्ड कप में अब तक फ्लॉप रहे हैं। वे आयरलैंड के खिलाफ पहले मैच में सस्ते में निपट गए थे। वहीं, पाकिस्तान के खिलाफ भी कोहली सिर्फ 4 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। शायद इसके बीच वजह उनके बैटिंग आर्डर में बदलाव भी हो सकता है। वे दोनों मुकाबलों में रोहित शर्मा के साथ पारी का आगाज करने के लिए उतरे थे। दूसरी तरफ जसप्रीत बुमराह शानदार गेंदबाजी दिखा रहे हैं। पाकिस्तान के खिलाफ उन्हें प्लेयर ऑफ़ द मैच भी चुना गया था।

बुमराह ने मचाया कहर

Jasprit Bumrah
Jasprit Bumrah

जसप्रीत बुमराह ने पाकिस्तान के खिलाफ बेहतरीन गेंदबाजी की। हरी जर्सी वाली टीम को आखिरी 2 ओवर में जीत के लिए 21 रनों की जरुरत थी। मगर 19वें ओवर में जस्सी ने सिर्फ 3 रन खर्च किए और इफ्तिखार अहमद का अहम विकेट भी हासिल किया। उन्होंने अपने कोटे के कुल 4 ओवर में सिर्फ 14 रन खर्च किए और 3 महत्वपूर्ण विकेट हासिल किए।

यह भी पढ़ें : इस धाकड़ खिलाड़ी की होगी टीम इंडिया में एंट्री, तय हुआ भारत का टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब जीतना

"