Sanju-Samson-Became-The-Captain-Of-15-Member-Team-India-Against-South-Africa

टीम इंडिया (Team India) इस समय बेशक वेस्टइंडीज के दौरे पर हैं। लेकिन इस दौरे के बाद भारतीय टीम (Team India) को लगातार सीरीज और टूर्नामेंट खेलने के लिए देश-विदेश की धरती पर जाना है। इसकी शुरुआत आयरलैंड की सीरीज के साथ होगी। लेकिन उसके बाद एशिया कप, फिर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज और फिर उसके बाद ओडीआई वर्ल्ड कप और उसके बाद साउथ अफ्रीका के खिलाफ भी भारतीय टीम लंबे दौरे पर जाने वाली है। जिसमें टीम इंडिया (Team India) टेस्ट, वनडे और T20 फॉर्मेट में एक-एक सीरीज खेलने वाली है। वहीं इस बीच बीसीसीआई ने टीम इंडिया के नए कप्तान के नाम पर भी मोहर लगा दी है।

भारत को मिला एक और कप्तान

Sanju Samson
Sanju Samson

आपको बताते चलें कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाली T20 सीरीज में आईपीएल की एक सफल टीम राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन को भारतीय टीम (Team India) का भी कप्तान बनाया जा सकता है। बीसीसीआई की ओर से अभी तक इसको लेकर अधिकारी घोषणा तो नहीं की गई है। लेकिन, सोशल मीडिया पर इस बात की चर्चा खूब उड़ रही है और संजू सैमसन (Sanju Samson) एक प्रतिभाशाली क्रिकेटर भी हैं।

भारतीय टीम (Team India) के सबसे सफल कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की तरह ही संजू सैमसन भी एक विकेटकीपर बल्लेबाज हैं और आईपीएल के दौरान भी उन्हें कप्तानी करते हुए लोगों ने देखा है। जब वह फील्ड पर रहते हैं, तो एमएस धोनी के समान ही प्रतीत होते हैं। उनको देखकर ऐसा ही लगता है कि मानो महेंद्र सिंह धोनी ही राजस्थान रॉयल्स के लिए कप्तानी कर रहे हैं। ऐसे क्रिकेटर को बतौर कप्तान साउथ अफ्रीका भेजना एक बेहतर निर्णय साबित हो सकता है।

आईपीएल के इन स्टार्स को मिलेगा मौका

Ipl Star
Ipl Star

गौरतलब है कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाली T20 सीरीज में आईपीएल 2023 में चमके कुछ प्लेयर्स को भी मौका मिलने वाला है। जिसमें ऋतुराज गायकवाड, यशस्वी जयसवाल, तिलक वर्मा और शिवम दुबे जैसे तगड़े नाम भी शामिल है। जिन्होंने आईपीएल में अपनी छाप छोड़ कर रख दी। फैंस की ओर से भी उन्हें खूब प्यार मिल रहा है और इन खिलाड़ियों को टीम इंडिया (Team India) के लिए अंतर्राष्ट्रीय मैच खेलने की भी मांग उठ रही है।

साउथ अफ्रीका के खिलाफ ऐसी होगी T20 टीम

संजू सैमसन (कप्तान), शुभमन गिल, ईशान किशन, यशस्वी जायसवाल, ऋतुराज गायकवाड़, शिवम दुबे, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, मोहित शर्मा, उमेश यादव, पीयूष चावला और शिवम मावी।

 

इसे भी पढ़ें:- ‘खुद को बड़ा तुर्रम खां समझता है…’, पहले टी20 में भारत को मिली करारी हार, तो हार्दिक पांड्या पर बरस पड़े फैंस

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे से रोहित-कोहली-हार्दिक समेत जडेजा की छुट्टी, केएल राहुल बने कप्तान, इन 10 खिलाड़ियों को मौका

"