पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच में संजू सैमसन ने बनाया एक बड़ा रिकॉर्ड और रचा सबसे बड़ा इतिहास

संजू सैमसन (Sanju Samson) आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स की तरफ से कप्तानी करते हुए नजर आ रहे हैं और पहले ही मुकाबले में उन्होंने कप्तानी करते हुए शानदार तरीके से राजस्थान रॉयल्स को जीत दिला दी है। पहले मुकाबले में जीत दिलाने बाद हालांकि संजू अपना यह कारनामा दूसरे मुकाबले में नहीं दोहरा सके और दूसरे मुकाबले में उन्हें पंजाब किंग्स ने 5 रनों से हरा दिया। भले इस मुकाबले में संजू सैमसन की टीम को जीत नहीं मिली हो लेकिन उसके बाद भी इस मुकाबले में संजू सैमसन ने ऐसा कीर्तिमान बना दिया जिसे देखकर लोग उनकी खूब तारीफ कर रहे हैं। आइए आपको बताते हैं संजू ने इस मुकाबले में अपनी बल्लेबाजी से वह कौन सा कीर्तिमान बनाया जो अविश्वसनीय है।

संजू सैमसन ने राजस्थान की तरफ से खेलते हुए बनाया यह कीर्तिमान

पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच में संजू सैमसन ने बनाया एक बड़ा रिकॉर्ड और रचा सबसे बड़ा इतिहास

भारतीय क्रिकेट टीम के बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक माने जाने वाले संजू सैमसन (Sanju Samson) आईपीएल में एक बार फिर से शानदार तरीके से बल्लेबाजी करके लोगों को प्रभावित कर रहे हैं। इस दिग्गज खिलाड़ी ने हाल ही में पंजाब के खिलाफ 25 गेंदों में शानदार 42 रन बनाए हालांकि वह अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके लेकिन इसी के साथ उन्होंने राजस्थान की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने का कीर्तिमान अपने नाम कर लिया। आइए आपको बताते हैं इस खिलाड़ी ने किस बड़े खिलाड़ी को पीछे छोड़कर यह मुकाम हासिल किया है जिसके बाद कई दिग्गज खिलाड़ी खुद इस युवा बल्लेबाज की तारीफ करते नजर आए हैं।

संजू सैमसन ने अजिंक्या रहाणे को पीछे छोड़ कर हासिल की बड़ी उपलब्धि

पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच में संजू सैमसन ने बनाया एक बड़ा रिकॉर्ड और रचा सबसे बड़ा इतिहास

पंजाब किंग्स के खिलाफ 25 गेंदों में 42 रनों की पारी खेलने के साथ ही संजू सैमसन (Sanju Samson) ने राजस्थान के लिए 118 मुकाबलों में लगभग 31 की औसत से 3138 रन बनाए हैं। इतने रन बनाने के दौरान संजू सैमसन ने 18 शानदार अर्धशतक और दो बड़े शतक लगाए हैं और उनका उच्चतम स्कोर 119 रन रहा है जिसमें उन्होंने टीम को शानदार जीत दिलाई है। इतने रन बनाने के दौरान उन्होंने अजिंक्या रहाणे को पीछे छोड़ा जिनके 106 मुकाबले में 3098 रन थे और संजू की इस उपलब्धि के बाद राजस्थान रॉयल्स की टीम मैनेजमेंट उनकी तारीफ करता नजर आया और खुद संजू को उम्मीद है कि वह आने वाले समय में अपनी इसी फॉर्म को बरकरार रखेंगे।

"