Sanju Samson Flopped In Ranji, Scored Only 38 Runs

टीम इंडिया के अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन (Sanju Samson) को हमेशा ने दुर्भाग्यशाली क्रिकेटर कहा गया है। उन्हें घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन दिखाने के बावजूद इंटरनेशनल लेवल पर काफी सिमित मौके मिले हैं। हालांकि, हाल ही में अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए उन्हें टीम इंडिया में चुना गया था। यहां इनके पास अच्छा प्रदर्शन दिखा कर आगामी टी20 वर्ल्ड कप का टिकट हासिल करने का मौका था। मगर संजू (Sanju Samson) ने अफगानिस्तान के खिलाफ बेहद निराशाजनक खेल दिखाया। संजू का यही फ्लॉप शो घरेलू क्रिकेट में भी जारी है।

रणजी ट्रॉफी में भी जारी है Sanju Samson का फ्लॉप शो

Sanju Samson

केरल के कप्तान और विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन (Sanju Samson) और उनकी टीम रणजी ट्रॉफी 2024 का अपना तीसरा मुकाबला मुंबई के खिलाफ तिरुवनंतपुरम में खेल रहे हैं। इस मैच में संजू ने वापसी की उम्मीद थी, लेकिन वो सस्ते में अपना विकेट गवां बैठे और उन्होंने अपनी खराब फॉर्म को जारी रखा।

दाएं हाथ के बल्लेबाज ने 36 गेंदों पर केवल 38 रन की पारी खेली। वे अपनी टीम को मिली अच्छी शुरुआत को बढ़त में तब्दील नहीं कर पाए। संजू के जल्दी आउट होने से केरल को पूरा बल्लेबाजी क्रम लड़खड़ा गया और मुंबई से पहली पारी के आधार पर वे 7 रन पीछे रह गए।

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर के परिवार में पसरा दुखों का मातम, बेटी सारा के लिए पुलिस में दर्ज हुई FIR, शुभमन का भी बढ़ा पारा

कुछ ऐसा रहा मैच का हाल

Sanju Samson
Sanju Samson

इस मुकाबले में मुंबई ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी। उन्होंने अपनी पहली पारी में 10 विकेट के नुकसान पर 251 रन बनाए। भूपेन लालवानी (50), शिवम दुबे (51) और तनुष कोटियन (56) ने बेहतरीन अर्धशतकीय पारियां खेली। इनके अलावा कोई भी बल्लेबाज़ अच्छी पारी नहीं खेल सक। सुवेद पारकर ने 18 रन, प्रसाद पवार ने 28 रन और मोहित अवस्थी ने 16 रन की पारी खेल।

शम्स मुलानी और डी कुलकर्णी 8-8 रन बनाकर आउट हुए। जय बिस्ता, अजिंक्य रहाणे और हार्दिक तमोरे खाता खोलने में नाकाम रहें। श्रेयस गोपाल ने केरल के सर्वाधिक चार विकेट ली। बसील थम्पी और जलज सक्सेना ने दो-दो विकेट झटकाई। निधीश और सुरेश विशेश्वर के हाथ एक-एक सफलता लगी।

यह भी पढ़ें: 18 चौके- 5 छक्के.., विराट कोहली के दोस्त ने अंग्रेजों का बनाया कोरमा, उन्हीं के खिलाफ बैजबॉल अंदाज में ठोका तूफानी शतक

"