Team India: आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 (ICC Cricket World Cup 2023) में भारत का प्रदर्शन अब तक काफी शानदार रहा है। मेजबानों ने अब तक ग्रुप स्टेज के सभी 8 मुकाबलों में जीत हासिल की है। इसके साथ ही रोहित एंड कम्पनी ने सेमीफाइनल का टिकट भी पक्का कर लिया है और उन्हें ख़िताब जीतने का सबसे बड़ा दावेदार माना जा रहा है।
इस वर्ल्ड कप के बाद टीम इंडिया (Team India) का आगामी कई महीनों का कार्यक्रम तय है। मगर वर्ल्ड कप के ठीक बाद नीली जर्सी वाली टीम को सबसे पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू टी20 सीरीज खेलनी है, जिसमें कई सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया जा सकता है। ऐसे में कुछ युवा और अन्य भारतीय खिलाड़ियों को मौके मिल सकते हैं।
वर्ल्ड कप के बाद सीनियर खिलाड़ियों को मिलेगा ब्रेक
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) रोहित शर्मा, विराट कोहली, हार्दिक पांड्या, सूर्यकुमार यादव, और जसप्रीत बुमराह जैसे टीम के सीनियर खिलाड़ियों को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू टी20 सीरीज में आराम दें सकता है। इसके अलावा अगले साल वेस्टइंडीज और अमेरिका में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2024 होने वाला है। ऐसे में चयनकर्ता के पास इस श्रृंखला में संजू सैमसन (Sanju Samson) समेत कुछ अन्य खिलाड़ियों को आजमाने का सुनहरा मौका होगा।
तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, रुतुराज गायकवाड़, राहुल त्रिपाठी जैसे कई खिलाड़ी हैं, जिनका हालिया प्रदर्शन काफी शानदार रहा है। मगर मौकों के अभाव के कारण ये दुनिया में अपना डंका नहीं बजा पाए हैं। मगर अब इनके पास टीम (Team India) में अपनी जगह पक्की करना का अच्छा चांस होगा।
यह भी पढ़ें: VIDEO: केशव महाराज की गेंद के आगे शुभमन गिल के फूले हाथ-पांव, पलक झकपते ही हुए क्लीन बोल्ड
संजू सैमसन को मिलेगा आखिरी मौका
संभावना जताई जा रही है कि अगले सप्ताह ही अजीत अगरकर की अगुवाई वाली चयनसमिति ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए स्क्वाड (Team India) का ऐलान कर सकती है, जिसमें संजू सैमसन को भी मौका दिया जा सकता है। हालांकि, उन्होंने सैयद मुश्ताक़ अली ट्रॉफी 2023 में केरल की कप्तानी करते हुए कुछ खास नहीं प्रदर्शन नहीं किया। संजू ने 8 में से सिर्फ 2 मैचों में अर्धशतकीय पारियां खेली। वहीं, इस टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल मैच में संजू असम के खिलाफ पहली गोल्डन डक पर आउट हो गए, जिसका खामियाजा उनकी टीम को टूर्नामेंट से बाहर होकर भरना पड़ा। ऐसे में यह संजू का आखिरी मौका साबित हो सकता है।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 के लिए संभावित Team India
यशस्वी जयसवाल, रुतुराज गायकवाड़, राहुल त्रिपाठी, तिलक वर्मा, संजू सैमसन, शिवम दुबे, जितेश शर्मा, रिंकू सिंह, वाशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, रवि बिश्नोई, उमरान मलिक, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, दीपक चाहर, मुकेश कुमार।
यह भी पढ़ें: जानें कब और कहाँ होगा भारत-पाकिस्तान का वर्ल्ड कप 2023 का सेमीफाइनल मुकाबला