Sanju Samson: टीम इंडिया के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन (Sanju Samson) के लिए पिछला कुछ वक्त अच्छा नहीं गुजरा है। बता दें कि वह काफी समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे। हालांकि उनका पिछला फॉर्म काफी अच्छा रहा है। बावजूद इसके सेलेक्ट्रस ने उन्हें नजरअंदाज किया। पहले उन्हें एशिया कप 2023 में नहीं खिलाया, न ही उन्हें एशियन गेम्स में जगह दी। और तो और इस 29 वर्षीय खिलाड़ी को विश्व कप 2023 की टीम में भी शामिल नहीं किया गया। इसी बीच संजू के फैंस के लिए एक खुशखबरी आ रही है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस महीने के अंत में होने वाले टी20 सीरीज के लिए उन्हें बुलावा आने वाला है।
Sanju Samson की होने जा रही है टीम इंडिया में वापसी

टीम इंडिया में युवा प्रतिभाशाली खिलाड़ियों की कभी भी कमी नहीं होती। उसी का एक जीता जागता उदाहरण हैं केरल में जन्मे विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन (Sanju Samson)। इस धाकड़ खिलाड़ी ने महज 20 साल की उम्र में ही टीम इंडिया के लिए डेब्यू किया था। हालांकि सेलेक्टर्स ने उनपर कभी भरोसा नहीं जताया जिसके चलते वह निरंंतर टीम से अंदर-बाहर होते रहे। उनके करियर पर नजर डालें तो संजू ने 13 वनडे और 24 टी20 मुकाबले खेले हैं। वनडे में उन्होंने 55.7 की बेहतरीन औसत के साथ 390 रन बनाए हैं, तो वहीं टी20 में उनके नाम 374 रन दर्ज है। इसी बीच उनका इंतजार खत्म होने जा रहा है। दरअसल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज में सेलेक्टर्स सैमसन (Sanju Samson) करने जा रहे हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो वह एक अन्य खिलाड़ी को रिप्लेस करने जा रहे हैं।
यह भी पढ़ें: मुंबई इंडियंस ने अपने सबसे खूंखार गेंदबाज को IPL 2024 ऑक्शन से पहले किया रिलीज, 10 करोड़ का लगा चुका है चूना
इस धाकड़ खिलाड़ी को रिप्लेस करेंगे Sanju Samson

भारतीय टीम विश्व कप 2023 (ICC World Cup 2023) के बाद ऑस्ट्रेलिया के साथ पांच टी20 मैचों की श्रंखला खेलने उतरेगी। इससे पहले इन दोनों के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज खेली गई थी जिसे भारत ने 2-1 से अपने नाम कर लिया था। पांच टी20 मैचों की सीरीज का पहला मैच 23 नवंबर को खेला जाएगा। इस सीरीज से पहले भारतीय टीम में एक बड़ा बदलाव होने की गुंजाइश है। ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) जोकि वर्ल्ड कप के दौरान चोटिल हो गए थे, उनके स्थान पर संजू सैमसन (Sanju Samson) को फिनिशर के तौर पर शामिल किए जाने की खबरें आ रही हैं। हालांकि इसका अधिकारिक पुष्टि होना बाकी है।
सेमीफाइनल मुकाबले में अपने तुरुप के इक्के को उतार रहे रोहित शर्मा, मोहम्मद सिराज को होना पड़ेगा बाहर