Sanju Samson Is Set To Replace This Player In World Cup 2023 Rohit Sharma Will Give Him Chance

Sanju Samson: टीम इंडिया इस समय आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 में शिरकत करने गई है। उन्होंने टूर्नामेंट के पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया को करारी शिकस्त दी थी। इस जीत के बाद न सिर्फ उनका अंक तालिक में खाता खुला बल्कि उनके आत्मविश्वास में भी बढ़ोतरी हुई होगी। बता दें कि अब उनका अगला मुकाबला 11 अक्टूबर को अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाला है। दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में यह मैच आयोजित किया जाएगा। हालांकि इस मैच से पहले टीम इंडिया के विश्व कप स्क्वॉड में एक तब्दीली होने की संभावना है। विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन (Sanju Samson) को टीम में शामिल किया जाने वाला है

संजू सैमसन को वर्ल्ड कप स्क्वॉड में किया जाएगा शामिल

Sanju Samson
Sanju Samson

भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन (Sanju Samson) के लिए पिछला कुछ वक्त अच्छा नहीं गुजरा है। गौरतलब है कि उन्हें पहले एशिया कप 2023 की टीम में 15 सदस्यीय टीम में शामिल नहीं किया गया। वहीं इसके बाद उन्हें वर्ल्ड कप 2023 से भी वंचित कर दिया गया। इसके बाद सैमसन (Sanju Samson) ने सोशल मीडिया के जरिए अपनी निराशा भी जाहिर की थी। हालांकि अब ऐसा लग रहा है कि जल्द उनकी रातों रात किस्मत बदलने वाली है। दरअसल विश्व कप 2023 (ICC World Cup 2023) में टीम इंडिया के अभियान की शुरुआत से पहले शुभमन गिल (Shubman Gill) को डेंगू हो गया और वह पहले मैच से बाहर हो गए थे। वहीं बीते दिन उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। ऐसी संभावना है कि गिल आने वाले कई मुकाबलों में नहीं खेलेंगे। ऐसे में टीम मैनेजमेंट संजू को मौका दे सकती है।

यह भी पढ़ें:टीम इंडिया के लिए टेंशन बना रोहित शर्मा का खास दोस्त, गेंदबाजी के बाद फील्डिंग में भी हुआ फ्लॉप

शानदार रहा है अंतराष्ट्रीय क्रिकेट करियर

Sanju Samson Record
Sanju Samson Record

भारतीय टीम में प्रतिभाशाली खिलाड़ियों की कभी भी कमी नहीं होती। उसी का एक उदाहरण हैं 28 वर्षीय केरल के खिलाड़ी संजू सैमसन (Sanju Samson)। उनके क्रिकेट करियर पर एक नजर डालें तो दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने भारत की तरफ से 13 वनडे व 24 टी20 इंटरनेशल मैच खेले हैं। एकदिवसीय क्रिकेट में सैमसन के नाम 390 रन हैं जिसमें 3 फिफ्टी शामिल है। इसमें उनका औसत 55.7 का रहा है। दूसरी तरफ टी20 में उनके नाम 374 रन दर्ज हैं। हालांकि इतने कमाल के रिकॉर्ड होने के बावजूद उन्हें निरंतर टीम इंडिया (Team India) से अंदर-बाहर किया जाता रहा है।

शुभमन गिल की हालत और ज्यादा बिगड़ी, चेन्नई के अस्पताल में कराया गया भर्ती, वर्ल्ड कप 2023 से बाहर

"