Sanju-Samson-Ne-Badli-Team-Ipl-2026-Me-Is-Franchise-Ko-Karenge-Join

Sanju Samson: आईपीएल 2026 के आगाज में भले ही अभी कुछ महीने  बाकी हों, लेकिन इसकी तैयारियां अभी से ही शुरू हो चुकी है। इसी बीच सबसे बड़ा अपडेट राजस्थान रॉयल्स के पूर्व कप्तान संजू सैमसन (Sanju Samson) को लेकर आ रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन आगामी सीजन से पहले अपनी टीम बदल सकते है और आईपीएल 2026 में नई फ्रेंचाइजी से खेलते नजर आ सकते है।

Sanju Samson ने बदली टीम!

Sanju Samson
Sanju Samson

आईपीएल 2026 की तैयारियों के बीच खबर आ रही है कि राजस्थान रॉयल्स के पूर्व कप्तान संजू सैमसन (Sanju Samson) अपनी फ्रेंचाइजी बदल सकते है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आईपीएल 2026 मिनी ऑक्शन से पहले सैमसन ने खुद को रिलीज करने की मांग कर दी है। कई मीडिया रिपोर्ट्स में तो यह भी दावा किया जा रहा है कि सैमसन और आरआर मैनेजमेंट के बीच सब ठीक नहीं चल रहा है।

दोनों के बीच संबंध खराब होने की खबरें तब से है, जब आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन से पहले राजस्थान रॉयल्स ने स्टार बल्लेबाज जोस बटलर को रिलीज कर दिया था। इन सब के बीच चेन्नई सुपर किंग्स ने सैमसन की ट्रेड करने में दिलचस्पी दिखाई थी, लेकिन बाद में यह बातचीत आगे नहीं बढ़ी और सीएसके रेस से बाहर है गई।

यह भी पढ़ें: IPL 2026: इन 5 खिलाड़ियों को मुंबई इंडियंस कर रही है रिलीज, लिस्ट में बिग बॉस कंटेस्टेंट का भाई भी शामिल

आईपीएल 2026 में इस दिग्गज टीम में होंगे शामिल

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, चेन्नई सुपर किंग्स ने एक बार फिर संजू सैमसन (Sanju Samson) को ट्रेड करने में दिलचस्पी दिखाई है। इससे पहले खबरें थी कि सीएसके ने सैमसन में रुचि दिखाई थी, लेकिन बातचीत आगे नहीं बढ़ पाई थी। अब सीएसके ने एक बार फिर राजस्थान रॉयल्स के साथ बातचीत शुरू कर दी है।

रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि सीएसके के सीईओ काशी विश्वनाथन ने अगले सीजन में एम एस धोनी के उपलब्ध रहने की पुष्टि की है। ऐसे में धोनी जल्द ही सीईओ काशी विश्वनाथन, कोच स्टीफन फ्लेमिंग और कप्तान रितुराज गायकवाड़ से मुलाकात करेंगे। यह बैठक 10 और 11 नवंबर को होने की संभावना है। इस दौरान टीम अपनी रिटेंशन लिस्ट पर अंतिम फैसला करेगी।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस बैठक में संजू सैमसन के ट्रेड को लेकर भी चर्चा हो सकती है। अगर सब कुछ ठीक रहता है आउट यह डील फाइनल होती है तो सैमसन अगले सीजन सीएसके की ओर से खेलते हुए पीली जर्सी ने नजर आ सकते है।

टॉप खिलाड़ी को ट्रेड करेगी सीएसके

रिपोर्ट्स के मुताबिक, सीएसके अपने एक टॉप खिलाड़ी को राजस्थान रॉयल्स में भेजने की तैयारी कर रही है, ताकि यह ट्रेड दोनों पक्षों के लिए फायदेमंद रहे। सीएसके के अलावा लखनऊ सुपर जायंट्स, दिल्ली कैपिटल्स, और कोलकाता नाइट राइडर्स ने संजू सैमसन (Sanju Samson) को अपनी फ्रेंचाइजी में शामिल करने की दिलचस्पी दिखाई है। राजस्थान रॉयल्स के मालिक मनोज बडाले सैमसन को ट्रेड करने के लिए कई फ्रेंचाइजियों से चर्चा कर रहे है।

यह भी पढ़ें: W,W,W,WW,W……क्रिकेट जगत में मचा तहलका, टीम इंडिया 79 रन पर ढेर, सामने थी सबसे कमजोर टीम

Kamakhya Reley is a journalist with 3 years of experience covering politics, entertainment, and sports. She is currently writes for HindNow website, delivering sharp and engaging stories that connect with...