&Quot;मैंने उन्हें आसानी से....&Quot; Csk को हराने के बाद खुशी से फूले नहीं समाए Sanju Samson, धोनी के खिलाफ कह दी बड़ी बात 
"मैंने उन्हें आसानी से...." CSK को हराने के बाद खुशी से फूले नहीं समाए sanju samson, धोनी के खिलाफ कह दी बड़ी बात 

sanju samson: आईपीएल 2023 (IPL 2023) का 17वां मैच 12 अप्रैल 2023 को राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK vs RR) के बीच खेला गया। तमिलनाडु के चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में हुए मुकाबले में रोमांच अपने सबसे बेहतरीन चरम पर था। अंतिम बॉल तक यह निश्चित नहीं हो रहा था कि आखिरकार मैच कौनसी टीम जीतेगी? मगर बाद में राजस्थान रॉयल्स की टीम ही बाजी मारने में सफल रही थी। संजू सैमसन (Sanju Samson) की टीम ने इस मैच में सीएसके पर 3 रन से रोमांचक जीत भी हासिल की। इस जीत के बाद कप्तान सैमसन ने धोनी पर टिप्पणी कर डाली है।

जीत के बाद संजू सैमसन

&Quot;मैंने उन्हें आसानी से....&Quot; Csk को हराने के बाद खुशी से फूले नहीं समाए Sanju Samson, धोनी के खिलाफ कह दी बड़ी बात 
“मैंने उन्हें आसानी से….” Csk को हराने के बाद खुशी से फूले नहीं समाए Sanju Samson, धोनी के खिलाफ कह दी बड़ी बात

4 बार की विजेता चैन्नई सुपर किंग्स को हराने के बाद राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन (Sanju Samson) ने कहा कि,

“आपको लड़कों को श्रेय देना होगा। बॉलर ने आखिर में अपना संयम बनाए रखा था और वास्तव में बेहतरीन गेंदबाजी की, हमने भी अपने अच्छे कैच लपके। मेरी चेपॉक से बहुत अच्छी यादें नहीं हैं, मैं यहां आज तक कभी भी नहीं जीता था और आज जीतना चाहता हूं। बॉल ग्रिप कर रही थी और इसलिए, हम स्पिनर ज़म्पा को इम्पैक्ट खिलाड़ी के रूप में लाए।”

संजू सैमसन (Sanju Samson) ने आगे कहा कि,

“रुतु के आउट होने के साथ हमारे पास बेहतर पावरप्ले था और हमने यह सोचा था कि यदि हम बहुत ज्यादा दिए बिना ही पावरप्ले से बाहर हो सकते हैं तो हमारे पास काम करने के लिए खास स्पिनर भी हैं। पिछले दो ओवर तनावपूर्ण थे, मैंने इसे गहरा करने का प्रयास भी किया। मगर आप एम एस धोनी के साथ कभी भी सुरक्षित नहीं हैं। आपको धोनी के लिए सम्मान होना चाहिए तथा वह क्या कर सकता है। उसके विरुद्ध कुछ भी काम नहीं करता।”

मैच का हाल

&Quot;मैंने उन्हें आसानी से....&Quot; Csk को हराने के बाद खुशी से फूले नहीं समाए Sanju Samson, धोनी के खिलाफ कह दी बड़ी बात 
“मैंने उन्हें आसानी से….” Csk को हराने के बाद खुशी से फूले नहीं समाए Sanju Samson, धोनी के खिलाफ कह दी बड़ी बात

गौरतलब है कि चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मिली रोमांचक जीत के बाद संजू सैमसन (Sanju Samson) की राजस्थान रॉयल्स की टीम एक बार फिर पॉइंट्स टेबल में सबसे ऊपर पहुंच गई है। संजू सैमसन की टीम ने आईपीएल 2023 (IPL 2023) में अब तक बेहतरीन प्रदर्शन किया है। राजस्थान रॉयल्स ने इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सीजन में चार मैच खेले हैं इनमें से 3 मैचों में जीत हासिल की है और एक मैच हारा भी है। 6 अंक और बेहतर नेट रन रेट के कारण रॉयल्स की टीम पॉइंट्स टेबल में वापस से पहला स्थान हासिल करने में सफल रही।

इसे भी पढ़ें:- रविंद्र जडेजा ने संजू सैमसन का विकेट लेकर अपने नाम दर्ज किया सबसे बड़ा रिकॉर्ड, बने पहले गेंदबाज

VIDEO: रहाणे के रिव्यू पर मचा बवाल, अंपायर से LIVE मैच में भिड़ गए एडम जम्पा, 3 मिनट के ड्रामे के बाद हुआ ऐसा फैसला