Sanju Samson

Sanju Samson: क्रिकेट के मैदान पर संजू सैमसन (Sanju Samson) ने अपने बल्ले से ऐसा तूफान मचाया कि विपक्षी गेंदबाजों के पास कोई जवाब नहीं था। पहली ही गेंद से उनके इरादे साफ थे – हर बॉलर की गेंद को सीमा रेखा के पार भेजना। उनकी आक्रामक बल्लेबाजी ने वीरेंद्र सहवाग की यादें ताजा कर दीं, जहां कोई फर्क नहीं पड़ता था कि सामने कौन गेंदबाजी कर रहा है। ऐसा लग रहा था कि वह अकेले ही मैच खत्म कर देंगे, लेकिन आखिर में किस्मत ने उनका साथ नहीं दिया और उनकी यह पारी अधूरी रह गई।

जब सैमसन ने मचाया सहवाग जैसा कोहराम

Sanju Samson

संजू सैमसन (Sanju Samson) ने आईपीएल 2021 के चौथे मैच में 12 अप्रैल को राजस्थान रॉयल्स की  कप्तानी करते हुए पंजाब किंग्स के खिलाफ अपने बल्ले से वही अंदाज दिखाया, जिसके लिए वीरेंद्र सहवाग जाने जाते थे – बिना किसी दबाव के, सिर्फ आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी।

संजू सैमसन (Sanju Samson) ने केवल 63 गेंदों में 119 रनों की धमाकेदार पारी खेली, जिनमें 12 चौके और 7 छक्के शामिल थे, जिससे ऐसा लग रहा था कि विपक्षी टीम का हर गेंदबाज महज गेंद डालने के लिए आया है, विकेट लेने के लिए नहीं।

Sanju Samson के शतक के बावजूद अधूरी रह गई कहानी

Sanju Samson

वीरेंद्र सहवाग की पारियों की खासियत यही थी कि वह अकेले दम पर किसी भी लक्ष्य को मुमकिन बना सकते थे। संजू सैमसन (Sanju Samson) ने भी उसी अंदाज में खेला, लेकिन किस्मत ने उनका साथ नहीं दिया।

राजस्थान की टीम जब लक्ष्य के बेहद करीब थी, तब संजू सैमसन (Sanju Samson) आउट हो गए, और इसके साथ ही मैच भी राजस्थान के हाथ से फिसल गया। उनकी इस तूफानी पारी के बावजूद राजस्थान की टीम 217 रन ही बना पाई और 4 रन से हार गई।

बड़े मंच के लिए बड़ा खिलाड़ी

क्रिकेट में अक्सर कहा जाता है कि बड़े खिलाड़ी वही होते हैं जो बड़े मंच पर चमकते हैं, और संजू सैमसन (Sanju Samson) ने यह पारी खेलकर दिखा दिया कि वह बड़े मुकाबलों के लिए बने हैं। उनकी बल्लेबाजी वीरेंद्र सहवाग की तरह ही निडर, आक्रामक और विपक्षी टीम को चौंकाने वाली थी।

संजू सैमसन (Sanju Samson) के  कवर ड्राइव हो, अपर कट हो या फिर लॉन्ग ऑन के ऊपर से लगने वाला क्लासिक छक्का – सैमसन की इस पारी में सब कुछ था। भले ही उनकी यह पारी टीम को जीत न दिला सकी, लेकिन क्रिकेट फैंस के दिलों में यह प्रदर्शन हमेशा यादगार रहेगा।

Sunil Kumar is a journalist with a Master’s in Journalism and Mass Communication from MGKVP, Varanasi. He has worked with several media organizations. Since February 2025, he has been associated with...