Sanju Samson: आईपीएल 2023 का 11वा मुकाबला गुवाहटी के मैदान में राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला गया था। राजस्थान रॉयल्स इस मैच में 2 मुकाबलों में एक जीत के साथ आ रही थी वही दिल्ली कैपिटल्स इस मैच में अपनी पहली जीत की तलाश में थी। राजस्थान रॉयल्स ने इस सीजन की अपनी दूसरी जीत दर्ज करते हुए दिल्ली कैपिटल्स को काफी आसानी से 57 रनों से मत दी है। संजू सैमसन (Sanju Samson) की कप्तानी में राजस्थान रॉयल्स की टीम काफी अच्छी फॉर्म में नज़र आ रही है, इस जीत के साथ राजस्थान अंक तालिका के शीर्ष पर आ गई है।
DC से मिली जीत पर संजू सैमसन ने दिया बयान
इस जीत के साथ संजू सैमसन (Sanju Samson) काफी ज्यादा खुश है जहाँ टीम ने आज शानदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में कहा
“लगभग सब कुछ योजना के अनुसार हुआ। मुझे लगता है कि मेरा रन नहीं बनाना योजना के मुताबिक नहीं रहा। जिस तरह से मैं इस पफॉर्मेट को खेलता हूं, मैं कुछ गेंद लेकर जम जाता हूं और फिर वहां जाकर खुद को अभिव्यक्त करता हूं। वे 40-50 तेज गति से दौड़ते हैं और जोस अपने व्यवसाय से गुजर रहे हैं। टीम में मेरी भूमिका बहुत स्पष्ट है।
बस लग रहा था कि मैं उस तरह का कैच लूंगा। पिछला मैच जब हम यहां खेले थे तो स्विमिंग पूल था और हम गेंद को सूखा नहीं रख पा रहे थे। हमें गीली गेंदों की आदत डालनी होगी। युजवेंद्र चहल और अश्विन जानते हैं कि गीली गेंद से कैसे गेंदबाज़ी करनी है। मुझे लगता है कि अश्विन हमेशा बल्लेबाज़ के हिसाब से गेंदबाज़ी करते नयी गेंद से हमे काफी फायदा हुआ और अश्विन ने भी 2 ओवर निकाल कर दिए।“
ऐसा रहा मैच का हाल
इस मैच के बारे में बात की जाए तो दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान डेविड वार्नर ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया था लेकिन उका फैसला गलत साबित हुआ। राजस्थान की टीम ने काफी अच्छी बल्लेबाज़ी की और उनके सलामी बल्लेबाजों का इसमें काफी अहम योगदान था। इस मैच में जोश बटलर ने 51 गेंदों में 79 रनों की पारी खेली है वही यशस्वी जयसवाल ने भी 31 गेंदों में 60 रन बनाए थे। जवाब में दिल्ली कैपिटल्स की टीम के तरफ से डेविड वार्नर को छोड़ कर कोई और बल्लेबाज़ ज्यादा देर तक टिक नहीं पाया। उन्होंने 55 गेंदों में 65 रनों की पारी खेली लेकिन दिल्ली कैपिटल्स को 57 रनों से हार का सामना करना पड़ा।
यह भी पढ़ें: NZ vs SL: श्रीलंका को आखिरी टी20 में हराकर न्यूजीलैंड ने जीती सीरीज, केकेआर के इस खिलाड़ी ने खेली दमदार पारी