Team India: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने ऐलान कर दिया है कि गौतम गंभीर टीम इंडिया के नए हेड कोच हैं। उनका पहला असाइनमेंट श्रीलंका दौरा होगा, जिसका आगाज जुलाई आखिर में होगा। गौतम गंभीर ने कार्यभार संभालने से पहले ही साफ़ कर दिया कि वे टीम इंडिया (Team India) में बदलाव लेकर आएंगे और मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इसका आगाज श्रीलंका दौरे से होने जा रहा है। भारत के लिए 16 मैच खेलने वाले खिलाड़ी को टीम का नया उपकप्तान नियुक्त किया जा सकता है।
यह खिलाड़ी बनेगा Team India का उपकप्तान

रोहित शर्मा की कप्तान में हार्दिक पांड्या टीम इंडिया (Team India) के उपकप्तान रहे हैं। वनडे वर्ल्ड कप 2023 और टी20 वर्ल्ड कप 2024 दोनों में हार्दिक नीली जर्सी वाली टीम के उपकप्तान रहे थे। मगर अब उनकी जगह संजू सैमसन को दी जा सकती है। वे श्रीलंका के खिलाफ टी20 और वनडे प्रारूप में टीम इंडिया के नए उपकप्तान बनाए जा सकते हैं।
संजू सैमसन की अगुवाई में आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स ने पिछले कुछ सीजन में अच्छा प्रदर्शन दिखाया, जिसके आधार पर चयनकर्ताओं ने यह फैसला ले सकते हैं।
यह भी पढ़ें : हेड कोच गौतम गंभीर ने हार्दिक पांड्या से छीनी उपकप्तानी, इस दिग्गज खिलाड़ी को सौंपी टीम इंडिया की जिम्मेदारी
हार्दिक और केएल को नहीं मिलेगा मौका?

गौरतलब है कि रोहित शर्मा ने टी20 इंटरनेशनल से सन्यांस की घोषणा कर दी है। इसके अलावा वे श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में भी हिस्सा नहीं लेंगे। ऐसे में चयनकर्ताओं को नए कप्तानों की तलाश थी, जो हार्दिक पांड्या और केएल राहुल पर जाकर खत्म हुई है।
मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में हार्दिक पांड्या टीम इंडिया (Team India) के कप्तान होंगे, जबकि वनडे प्रारूप में केएल राहुल को कमान सौंपी जाएगी। वहीं, संजू सैमसन उनके डिप्टी होंगे।
श्रीलंका दौरे पर Team India का कार्यक्रम –

पहला टी20 – 28 जुलाई, रविवार
दूसरा टी20 – 29 जुलाई, सोमवार
तीसरा टी20 – 31 जुलाई, बुधवार
पहला वनडे – 2 अगस्त, शुक्रवार
दूसरा वनडे – 4 अगस्त, रविवार
तीसरा वनडे – 7 अगस्त, बुधवार
यह भी पढ़ें : रोहित शर्मा का चल रहा है एक्ट्रा मैरिटल अफेयर, वर्ल्ड कप में जीत के बाद हुआ सनसनीखेज खुलासा, पत्नी रितिका ने कहा….