बीच आईपीएल में बढ़ गई पृथ्वी शॉ की परेशानी, सपना गिल ने लगाया छेड़खानी का आरोप, दर्ज किया केस

भारतीय प्रीमियर लीग का 16वा सीजन अभी शानदार तरीके से चल रहा है जहाँ इस सीजन में अभी तक काफी मुकाबले हो चुके है। सभी खिलाड़ी इस सीजन में अपना बेस्ट देने का प्रयास कर रहे है लेकिन इसी बीच दिल्ली कैपिटल्स के सलामी बल्लेबाज़ पृथ्वी शॉ (Prithvi shaw) की मुश्किलें बढ़ गई है। सोशल मीडिया की जानी-मानी सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर सपना गिल ने पृथ्वी शॉ (prithvi Shaw) के खिलाफ एक केस दर्ज कराया है वही उन्होंने शॉ के दोस्त के खिलाफ भी केस दर्ज कराया है।

किस बात पर कराया है मामला दर्ज

Who Is Sapna Gill, Arrested Over Alleged Attack On Cricketer Prithvi Shaw'S Car? | Cities News,The Indian Express

सपना गिल ने पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) के खिलाफ अभी बैट से मारने के साथ-साथ छेड़-छाड़ के मामले में धारा आईपीसी 354, 509 और 324 के तहत ये केस दर्ज कराए है। उन्होंने इस शिकायत के साथ अस्पताल के मेडिकल सर्टिफिकेट भी जमा की जो इस बात का सबूत देती है। इसी के साथ उन्होंने एयरपोर्ट पुलिस स्टेशन के ऑफिसर सतीश कवंरकर और भगवत गरांदे के खिलाफ भी अपना काम ईमानदारी से नहीं करने का भी आरोप लगाया है। इस मामले की सुनवाई अब कोर्ट में 17 अप्रैल को होगी।

फ़रवरी में हुई थी बहस

Influencer Sapna Gill Arrested For Hitting Prithvi Shaw'S Bmw With Baseball Bat: New Footage Emerges

इन दोनों का मामला काफी पुराना है जब पृथ्वी शॉ (prithvi Shaw) अपने दोस्त के साथ सान्ताक्रुज़ में डिनर करने के लिए गए थे। वही वहा पर पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) को उनके कुछ फैन्स मिल गए थे जो उनके साथ तस्वीर खिचवाना चाहते थे। पृथ्वी शॉ ने उन्हें मना कर दीया था जिसके बाद दोनों ग्रुप के बीच बहस भी हो गई थी। धीरे धीरे ये बहस काफी ज्यादा बढ़ गई थी और इसी कारण दोनों के बीच हाथापाई भी गई थी। इसके बाद पृथ्वी शॉ ने सपना गिल समेत उनके दोस्तों पर केस भी दर्ज कराया था। आपकी जानकारी के लिए बता दे कि अभी सपना गिल बेल पर बाहर है।

खराब फॉर्म से जूझ रहे है पृथ्वी शॉ

Prithvi Shaw Is Knocked Over By Mark Wood

पृथ्वी शॉ (Prtihvi Shaw) अभी आईपीएल 2023 में दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से हिस्सा ले रहे है। ऋषभ पन्त की अनुपस्तिथि में टीम को उनसे काफी ज्यादा उम्मीद है लेकिन अभी तक वो दोनों मुकाबलों में कुछ ख़ास नही कर पाए है। उन्होंने अभी तक दोनों मुकाबलों में मात्र 19 रन बनाए है जहाँ पहले मैच में उनके बल्ले से 12 रन निकले थे वही दुसरे मैच में वो 7 रन पर ऑल आउट हो गए थे। पृथ्वी शॉ के आईपीएल कैरियर के बारे में बात की जाए तो उन्होने अभी तक 65 मुकाबले खेले है जिसमे उन्होंने 24.72 की औसत और 147.3 की स्ट्राइक रेट से 1607 रन बनाए है।