Sara Tendulakar: भारतीय क्रिकेटर्स अक्सर किसी न किसी वजह से सुर्खियों में बने रहते है, लेकिन इन क्रिकेटर्स की बेटियां भी लाइमलाइट में किसी सेलिब्रिटी से कम नहीं हैं। वे न सिर्फ अपनी खूबसूरती और स्टाइल से चर्चा बटोरती हैं, बल्कि पढ़ाई, करियर और सोशल मीडिया पर भी अपनी दमदार मौजूदगी दिखा रही हैं।
इसी कड़ी में आज हम आपको दिग्गज क्रिकेटर्स की बेटियां सारा तेंदुलकर और साना गांगुली के बारे में बताने जा रहे है, जो अक्सर सोशल मीडिया पर चर्चा में रहती हैं। एक तरफ जहां सारा तेंदुलकर (Sara Tendulakar) की ग्लैमर ने लाखों को आकर्षित किया है, वहीं सना की एलीगेंस भी लोगों का दिल जीत रही है।
पढ़ाई में कौन आगे?

आपको बता दें, सारा तेंदुलकर (Sara Tendulakar) दिग्गज भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर की बेटी है। उन्होंने धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल, मुंबई से अपनी स्कूलिंग की है। जिसके बाद उन्होंने ग्रेजुएशन यूनिवर्सिटी कॉलेज लंदन (UCL), से की और UK से मेडिसिन में डिग्री ली। सारा पढ़ाई में हमेशा से अव्वल रही है।
वहीं सना की बात करें तो सना दिग्गज भारतीय क्रिकेटर सौरव गांगुली की बेटी है। सना ने अपनी स्कूलिंग ला मार्टिनियर फॉर गर्ल्स, कोलकाता से की है। उन्होंने अपनी हायर स्टडीज़ ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी, UK से की है। इसके अलावा सना कला और संस्कृति में काफी रुचि रखती है, वह थिएटर और साहित्य में काफी एक्टिव है।
पढ़ाई के मामले में दोनों ही हाईली एजुकेटेड हैं, लेकिन सारा की मेडिकल फील्ड की पढ़ाई उन्हें थोड़ा एक्स्ट्रा प्वाइंट देती है।
यह भी पढ़ें: 6,6,6,6,6… रनों की सुनामी में बह गई बॉलिंग! ऑस्ट्रेलिया ने एक पारी में ठोके 1107 रन, बना दिया इतिहास
पर्सनेलिटी में किसका किसका ज्यादा दम
सारा (Sara Tendulakar) की पर्सनेलिटी की बात करे तो वह शांत, सौम्य लेकिन फैशनेबल है। वह फिटनेस और फैशन की दीवानी है। मॉडलिंग और ब्रांड एंडोर्समेंट से जुड़ी हैं। वही सना की पर्सनेलिटी की बात करें तो वह सिंपल, एलिगेंट और कल्चर-लविंग है। पब्लिक अपीयरेंस में कम ही नजर आती है। उन्हें साहित्य और क्लासिकल आर्ट्स में इंटरेस्ट है। ऐसे में सना की एलीगेंस और सादगी उन्हें खास बनाती है, जबकि सारा की ग्लैमर और कॉन्फिडेंस भी उतने ही दमदार हैं।
पॉपुलैरिटी में किसका पलड़ा भारी?
पॉपुलैरिटी की बात करें तो सारा (Sara Tendulakar) तेंदुलकर के इंस्टाग्राम में दो मिलियन से भी ज्यादा फॉलोवर्स है। वह अक्सर ब्रांड शूट्स और इवेंट्स में नजर आती हैं। इसके अलावा शुभमन गिल के साथ डेटिंग की अफवाहें की वजह से भी चर्चा में रहती है।
वहीं सना गांगुली सोशल मीडिया पर कम एक्टिव। लेकिन वह एक दो पब्लिक अपीयरेंस और पोस्ट्स से ही वायरल हो जाती हैं। सना अपनी पर्सनल लाइफ को प्राइवेट रखना पसंद करती हैं। ऐसे में पॉपुलैरिटी के मामले में सारा तेंदुलकर का पलड़ा भारी है, यह कहना गलत नहीं होगा।
यह भी पढ़ें: पत्नी भी गुड़िया, बच्चे भी गुड़िया! ब्रेकअप के बाद Cristian ने बनाया अनोखा परिवार, अब बना इंटरनेट सेंसेशन