U19 World Cup: आने वाला वक्त विश्वभर के क्रिकेट प्रशंसको के लिए नई सौगात लाने वाली है। दरअसल इस साल आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 का आयोजिन किया जाना है। अमेरिका और वेस्टइंडीज मिलकर इस टूर्नामेंट की मेजबान करेंदगे। यह टूर्नामेंट एक और वजह से खास है। पहली बार इसमें 20 टीमें एक साथ शिरकत करने जा रही है। प्रत्येक टीमों को 4 ग्रुप में बांटा गया है। इसके अलावा साउथ अफ्रीका में अंडर-19 वर्ल्ड कप 2024 (U19 World Cup) का भी आयोजन होना है। इसमें दो अंतराष्ट्रीय क्रिकेटरों के भाई व एक दिग्गज क्रिकेटर का बेटा हिस्सा लेने वाला है।
इस दिन होगा U19 World Cup का आगाज
क्रिकेट का रोमांच आने वाले समय में कई गुना बढ़ने जा रहा है। दरअसल 19 जनवरी 2024 से अंडर-19 वर्ल्ड कप 2024 (U19 World Cup) का आगाज होने जा रहा है। साउथ अफ्रीका इस टूर्नामेंट की मेजबान करने जा रही है। बता दें कि इसमें 16 टीमें हिस्सा लेंगी और खिताब के लिए आपस में प्रतियोगिता करेंगी। इनमें भारत, ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका, वेस्टइंडीज, अफगानिस्तान, आयरलैंड, श्रीलंका, पाकिस्तान, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, यूएसए, जिम्बाब्वे, बांग्लादेश, नामिबिया, स्कॉटलैंड व नेपाल शामिल है। पहला मैच आयरलैंड और यूएसए के बीच खेला जाएगा। वहीं 11 फरवरी को फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। कुल 41 मैच खेले जाएंगे।
यह भी पढ़ें: “खासकर उसने सबसे अच्छा..” तीसरे टी20 में जीत के बाद खुशी से फूले नहीं समाए रोहित, इस खिलाड़ी की तारीफ में पढ़े कसीदे
किसी का भाई तो किसी का बेटा करेगा शिरकत
आगामी अंडर-19 वर्ल्ड कप 2024 (U19 World Cup) के लिए सभी टीमों ने अपनी कमर कस ली है। कोई भी टीम चैंपियन बनने के लिए कोई भी कसर नहीं छोड़ना चाहेगी। बता दें कि इस बार इस टूर्नामेंट में कई ऐसे खिलाड़ी हिस्सा लेंगे जिनका कोई न कोई रिश्तेदार अंतराष्ट्रीय क्रिकेट खेला रहा है। भारतीय क्रिकेटर सरफराज (Sarfaraz Khan) के भाई मुशीर खान, पाकिस्तानी गेंदबाद नसीम शाह के भाई उबैद शाह, अफगानिस्तान के क्रिकेटर राशिद खान का भतीजा उस्मान शेनवारी, और मोहम्मद नबी का 17 वर्षीय बेटा हसन ईसाखिल अपना जलवा बिखेरते हुए नजर आने वाले हैं।
संजू सैमसन ने फिर तोड़ा रोहित-द्रविड़ का भरोसा, 0 पर आउट होकर बनाया क्रिकेट इतिहास का शर्मनाक रिकॉर्ड