Virat Kohli: भारत और पाकिस्तान की प्रतिद्वंदता विश्व क्रिकेट में किसी से छुपी नहीं है। दोनों देशों की टीम जब भी मैदान पर एक दूसरे के आमने सामने होती हैं तो दर्शकों को हाई वोल्टेज ड्रामा व इंटेंस मुकाबला देखने को मिलता है। अमूमन दोनों देशों के खिलाड़ी मैदान पर तो एक दूसरे को कड़ी टक्कर देते हैं लेकिन मैदान पर दोनों की दोस्ती और खुशमिजाजी के भी किस्से बेहद मशहुर हैं। हाल ही में पाकिस्तान के क्रिकेट सरफराज अहमद ने टीम इंडिया के खिलाड़ी विराट कोहली (Virat Kohli) पर एक ऐसी बात कही है जिसने सबको हैरान कर दिया। सरफराज ने विराट कोहली (Virat Kohli) को लेकर क्या कहा,आइए जानते हैं।
एशिया कप में होगा दोनों का आमना सामना

इस साल क्रिकेट का शेड्युल बहुत व्यस्त रहने वाला है। आईपीएल के ठीक बाद भारत और ऑस्ट्रेलिया WTC के फाइनल मेंआमने सामने होंगे। इसी साल पाकिस्तान में एशिया कप भी खेला जाना है तो वहीं अक्तुबर-नवंबर में भारत में एकदिवसीय विश्व कप का आयोजन होगा। जाहिर है कि चिर प्रतिद्वंदी भारत और पाकिस्तान की टीमें कई दफा एक दूसरे के विरुद्ध खड़ी होगी। इससे एक बात तो तय है कि तमाम क्रिकेट प्रशंसकों को इस साल खूब आनंद आने वाला है।
वनडे वर्ल्ड कप 2023 से पहले शोएब अख्तर ने भरी हुंकार, बिना खेले ही पाकिस्तान टीम को बताया फाइनलिस्ट
सरफराज ने सुनाया विराट से जुड़ा किस्सा

इसी बीच पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज सरफराज अहमद ने टीम इंडिया के क्रिकेटर विराट कोहली (Virat Kohli) से जुड़ा एक बेहद मजेदार किस्सा सुनाया है। दरअसल पाक खिलाड़ी ने 2019 विश्व कप से जुड़ी एक घटना का जिक्र किया है। 2019 विश्व कप से पहले सभी टीमों को कप्तानों का प्रेस कांफ्रेंस हुआ था जिसमें विराट कोहली (Virat Kohli) और सरफराज अहमद एक साथ बैठे हुए थे।
उसी दरमियां विराट से किसी ने भारत-पाक मुकाबले से जुड़ा एक सवाल पूछा जिसका जवाब विराट कोहली (Virat Kohli) ने काफी विस्तार से दिया। वहीं जब बारी पाकिस्तानी के तत्कालीन कप्तान सरफराज अहमद की आई तो उन्होंने बस “मेरा भी विराट जैसा सेम जवाब है”। इसपर उनकी क्रिकेट जगत में खूब खिंचाई भी हुई थी। उसी को याद करते हुए सरफराज ने कहा,
“हमसे भारत-पाकिस्तान मैच के माहौल के बारे में बातचीत की और पूछा गया कि जब लोग टिकट मांगते हैं तो आप क्या जवाब देते हैं? मैंने विराट कोहली से पहले जवाब देने को कहा। मैंने कहा- भाई, आप पहले जवाब क्यों नहीं देते? फिर विराट कोहली शुरू हुए और बोलते ही गए। प्रेस कांफ्रेंस इंग्लैंड में थी। मैंने विराट कोहली की तरफ देखा और मन में आया कि भाई कब रुकेगा?”
” लगातार इंग्लिश में बात कर रहा था और मेरे मन में सिर्फ एक बात चल रही थी कि इतनी बातों का अनुवाद आखिर कौन करेगा? मैंने लगातार बात सुनी और अपने जवाब में कहा- यही जवाब। मुझे लगा था कि यह आसान सवाल है, लेकिन विराट कोहली ने बहुत बड़ा जवाब दिया था।”