भारतीय टीम (Team India) इस समय वेस्टइंडीज के दौरे पर है जहां वे तीन अलग-अलग आईसीसी के फॉर्मेट में 3 सीरीज खेलने वाली है जिसमें से टेस्ट सीरीज का अंत होने वाला है, दूसरे मैच का आखिरी दिन अभी बाकी है। इस दौरे के लिए बीसीसीआई ने भारत के अनेक युवा क्रिकेटरों को मौका दिया है। लेकिन, बीसीसीआई यहां सरफराज खान (Sarfaraz Khan) नामक टैलेंटेड विकेटकीपर बल्लेबाज को मानो भूल ही गई है। फैंस भी सरफराज खान (Sarfaraz Khan) को टीम में लेने के लिए मांग कर रहे हैं। इस बीच विकेट कीपर बल्लेबाज सरफराज खान (Sarfaraz Khan) की एक पारी खूब चर्चा में में आ चुकी है।
सरफराज खान ने ठोका तिहरा शतक
आपको बताते चलें कि विस्फोटक विकेट कीपर बल्लेबाज सरफराज खान (Sarfaraz Khan) अपनी तूफानी बल्लेबाजी के कारण अक्सर जाने जाते हैं। वहीं हाल ही में सोशल मीडिया पर उनकी एक पारी की फिर से एक बार चर्चा होने लगी है। हालांकि यह पारी नई नहीं है थोड़ी पुरानी है। लेकिन, यह तब की है जब उन्होंने पहली बार फर्स्ट क्लास क्रिकेट में तिहरा शतक ठोका था। उनके तीन शतक की चर्चा क्रिकेट जगत के हर गलीयारे में होने लगी थी।
उस पारी में सरफराज खान (Sarfaraz Khan) ने 389 गेंदों में अपना तिहरा शतक पूरा किया था, जिसमें 30 चौके तथा 8 छक्के भी शामिल थे। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट लगभग 76 का रहा था। वे मुंबई की टीम की ओर से फर्स्ट क्लास क्रिकेट में तिहरा शतक लगाने वाले 8वें बल्लेबाज बन चुके हैं। वर्ष 2009 के बाद से मुंबई के लिए किसी बल्लेबाज ने पहली बार 300 या इससे ज्यादा रनों की शानदार पारी खेली है। उनसे पहले भारत के मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा ने 309 रन बनाए थे।
छक्के के साथ पूरा किया 300-
गौरतलब है कि दाएं हाथ के तत्कालीन 22 वर्षीय युवा बल्लेबाज सरफराज खान (Sarfaraz Khan) ने 294 रन से सीधा ही एक छक्का लगाया और अपने स्कोर को 300 में बदल कर रख दिया। हमेशा हम टीम इंडिया के पूर्व विस्फोटक सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग को देखा जाता था कि वे 200 अथवा 300 रन अक्सर छक्के के साथ ही पूरा करते थे। वहीं इससे पहले इस युवा क्रिकेटर ने 250वां रन भी छक्के जड़ कर पूरा किया था, जो दर्शाता है कि उनको यदि पाले में बॉल मिलेगी तो वे विकेट की परवाह बिल्कुल भी नहीं करेंगे, फिर चाहे वे किसी भी रन स्कोर पर बल्लेबाजी कर रहे हों।