Sarfaraz Khan : मौजूदा समय के टीम इंडिया एशिया कप 2025 खेलती हुई नजर आ रही है, इस टूर्नामेंट के तुरंत बाद भारत को वेस्टइंडीज के विरुद्ध 2 टेस्ट मैचों की शृंखला खेलनी है। आगामी शृंखला की शुरुआत 2 अक्टूबर से होनी है,इस सीरीज के लिए भारतीय टीम की चयन समिति बहुत जल्द शुभमन गिल की अगुवाई वाली भारतीय टीम का ऐलान कर सकती है. इस दौरान ऐसी खबरें सामने आ रही है की युवा बल्लेबाज सरफराज खान (Sarfaraz Khan) की वेस्टइंडीज दौरे में भारतीय टीम के दल में वापसी हो सकती है..
सरफराज खान की होगी वापसी

2 अक्टूबर से शुरू होने वाली भारत और वेस्टइंडीज (IND vs WI) के बीच दो टेस्ट मैचों की शृंखला के लिए टीम इंडिया (Team India) के स्टार बल्लेबाज सरफराज खान (Sarfaraz Khan) की टीम में वापसी हो सकती है, इस तरह की खबरें सामने आ रही है। दरअसल इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई 5 टेस्ट मैचों की सीरीज में स्टार बल्लेबाज को टीम में चयनित नहीं किया गया था, हालांकि उसके बाद युवा बल्लेबाज ने बल्ले से बेहतर प्रदर्शन किया था। जिसके बाद यह कहा जा रहा है की अब घरेलू शृंखला में उनकी टीम में वापसी हो सकती है।
फिटनेस पर किया काम
युवा बल्लेबाज सरफराज खान (Sarfaraz Khan) ने हाल ही में फिटनेस पर खूब ध्यान दिया है, खबरों की मानें तो उन्होंने ढाई महीने में 17 किलो वजन कम किया है। प्रशंसकों का यह कहना है की फिटनेस बेहतर होने से धाकड़ बल्लेबाज का खेल और बेहतर होगा। यह भी कहा जा रहा है की वेस्टइंडीज सीरीज (IND vs WI) में अगर इन्हे टीम में मौका मिलता है तो बड़ी पारियाँ भी खेल सकते है।
यह भी पढ़ें : वेस्टइंडीज के खिलाफ नया ‘जडेजा’ हुआ तैयार, एक ओवर में चटका देता है 5 विकेट
ऐसा रहा है टेस्ट करियर
भारतीय टीम (Team India) के स्टार बल्लेबाज सरफराज खान (Sarfaraz Khan) के टेस्ट करियर पर नजर डालें तो इनके आँकड़े कमाल के रहे है। इन्होंने 6 टेस्ट मैचों में टीम इंडिया का प्रतिनिधित्व करते हुए 11 पारियों में 371 रन बनाएं है, इस दौरान इनकी औसत 37.10 की रही है। टेस्ट फॉर्मेट में इनके बल्ले से 3 अर्धशतक और 1 शतक लगा चुके है, बेंगलुरू में न्यूज़ीलैंड के खिलाफ खेली गई 150 रनों की पारी इनकी सर्वश्रेष्ठ पारी रही है।
यह भी पढ़ें: टेस्ट के बाद वनडे क्रिकेट भी नहीं खेलना चाहते हैं विराट कोहली, जल्द कर सकते हैं संन्यास का ऐलान
सरफराज खान (Sarfaraz Khan) से जुड़ी खबरें पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें