Sarfaraz-Khan-Married-A-Kashmiri-Girl-Then-Thanked-Narendra-Modi-Revealed

Sarfaraz Khan: बीते दिन टीम इंडिया के युवा क्रिकेटर सरफराज खान (Sarfaraz Khan) ने शादी रचा ली। बता दें कि इस 25 वर्षीय खिलाड़ी ने एक कश्मीरी लड़की से कश्मीर के ही शोपिया जिले में निकाह किया। उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल भी हो रही हैं। हालांकि उनकी वाइफ के बार में ज्यादा जानकारी नहीं हासिल हो पाई है मगर खूबसूरती के मामले में वह किसी हूर की परी से कम नहीं हैं। सरफराज खान ने शादी के बाद भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) का शुक्रिया अदा किया। उन्होंने ऐसा क्यों किया, आइए विस्तार से जानते हैं।

सरफराज खान ने नरेंद्र मोदी का किया धन्यवाद!

Sarfaraz Khan
Sarfaraz Khan

युवा भारतीय बल्लेबाज सरफराज खान (Sarfaraz Khan) ने घरेलू क्रिकेट में काफी रन बनाए हैं। हालांकि इसके बावजूद टीम इंडिया में उन्हें मौका नहीं मिल पाया है। सेलेक्टर्स बार-बार सरफराज (Sarfaraz Khan) को नज़रअंदाज करते आए हैं। बहरहाल पिछले दिन इस क्रिकेटर ने सबको एक खुशखबरी दी। मुंबई की तरफ से रणजी खेलने वाले इस खिलाड़ी ने 25 की उम्र में शादी कर ली। उनकी वाइफ कश्मीर से हैं। हालांकि उन्हें इसका कोई नुकसान नहीं होगा। दरअसल भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) द्वारा आर्टिकल 370 हटाने के चलते सरफराज की वाइफ को अब उनकी नागरिकता और संपत्ति नहीं गंवानी पड़ेगी। सरफराज (Sarfaraz Khan) ने इसके लिए पीएम का धन्यवाद भी दिया।

यहां देखें वीडियो:

यह भी पढ़ें: VIDEO: बाबर आजम पर आया इस शख्स का दिल, लाइव मैच में किया शादी के लिए प्रपोज, तो कप्तान ने इस तरह दिया रिएक्शन

2019 में हटाया गया था आर्टिकल 370

Article 370
Article 370

5 अगस्त, 2019 को पूरे भारत के लिए एक ऐतिहासिक दिन था। दरअसल इसी दिन जम्मू-कश्मीर को अनुच्छेद 370 और 35ए द्वारा दिए गए विशेष दर्जे को हटाने के लिए संसद ने मंजूरी दे दी। आर्टिकल 370 के मुताबिक भारत की संसद को जम्मू कश्मीर के लिए रक्षा, विदेश मामले और संचार के विषय में कानून बनाने का अधिकार चाहिए होता था और अन्य किसी मुद्दे पर कोई कानून लागू करवाने के लिए केंद्र सरकार को राज्य सरकार का अनुमोदन चाहिए होता था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के इस ऐतिहासिक पहल की काफी सराहना हुई थी।

पंजाब किंग्स ने शिखर धवन को किया रिलीज! 6 स्टार खिलाड़ियों को भी टीम से निकाला