Sarfaraz Khan: भारत और इंग्लैंड पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के दूसरे टेस्ट में आमने-सामने है। इस मुकाबले पर नजर डालें तो टीम इंडिया ने टॉस जीता और पहले बैटिंग करने का निर्णय लिया। बता दें कि इंग्लैंड सीरीज में 1-0 से आगे है। ऐसे में भारतीय टीम की कोशिश जीत के साथ श्रृंखला में वापसी करने की होगी। टीम मैनेजमेंट ने स्क्वॉड में कुछ अहम बदलाव किए हैं। युवा बल्लेबाज रजत पाटिदार को टेस्ट में डेब्यू करने का मौका मिला है। वहीं सरफराज खान (Sarfaraz Khan) के साथ एकबार फिर नाइंसाफी हुई और उनकी जगह श्रेयस अय्यर को तरजीह दी गई। वहीं अब ऐसी खबरें आ रही हैं कि वह बिना कोई मुकाबला खेले अपने घर वापस लौटेंगे।
Sarfaraz Khan नहीं कर पाएंगे भारत के लिए डेब्यू!
पिछले दिनों सरफराज खान (Sarfaraz Khan) की किस्मत चमकी और उन्हें पहली बार टीम इंडिया में शामिल किया गया। दरअसल इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में चोटिल होकर केएल राहुल दूसरे टेस्ट से बाहर हो गए। इसके बाद सेलेक्टर्स ने मुंबई के 26 वर्षीय धाकड़ बल्लेबाज को स्क्वॉड का हिस्सा बनाया। यह उनके लिए आसान नहीं रहा। घरेलू क्रिकेट में कई साल रनों का अंबार लगाने के बाद उन्हें यह मौका मिला। हालांकि इस सीरीज में वह बिना एक मैच खेले ही अपने घर लौटेंगे। दरअसल दूसरे टेस्ट में उन्हें अंतिम-11 में शामिल न करके टीम मैनेजमेंट ने यह साफ कर दिया कि वह सरफराज को डेब्यू का सौभाग्य प्राप्त होने नहीं देंगे।
यह भी पढ़ें: चेक बाउंस मामले में पूर्व भारतीय क्रिकेटर हुआ गिरफ्तार, टीम इंडिया का रह चुका है अहम खिलाड़ी
जीत के साथ सीरीज में वापसी करने को देखेगा भारत
पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के दूसरे टेस्ट में भारत और इंग्लैंड एक दूसरे के खिलाफ खेलने उतरी है। विशाखापट्टनम में यह मुकाबला खेला जा रहा है। टॉस भारतीय टीम के पक्ष में गिरा। उन्होंने पहले बल्लेबाजी चुनी। इस मैच में रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम के ऊपर सबकी निगाहें होंगी। फैंस को उम्मीद होगी कि यह मैच जीतकर टीम इंडिया श्रृंखला में वापसी करेगी। हालांकि यह आसान नहीं रहने वाला है। पहला मुकाबले जीतकर इंग्लैंड ने सीरीज में 1-0 की अजेय बढ़त बना ली है।