Sarfaraz-Khans-Brother-Got-Entry-In-The-World-Cup-Team-Under-19

World Cup: मुंबई के लिए घरेलू क्रिकेट में जबरदस्त प्रदर्शन दिखाने वाले धाकड़ बल्लेबाज सरफराज खान पिछले लंम्बे समय से टीम इंडिया में जगह बनाने की जद्दो-जहत में लगे हैं। मगर अब तक उनके हाथ सफलता नहीं लगी है। वहीं, दूसरी तरह उनके छोटे भाई मुशीर खान ने टीम इंडिया में जगह बना ली है और वे आगामी वर्ल्ड कप (World Cup) में नीली जर्सी वाली टीम का प्रतिधित्व करते हुए नजर आएंगे। इतना ही नहीं वर्ल्ड कप से पहले मुशीर ट्राई सीरीज में भी भारत के लिए दमदार प्रदर्शन करते हुए नजर आ रहे हैं। आइये आपको पूरे मामले की विस्तार से जानकारी देते हैं।

सरफराज के भाई को मिली World Cup की टीम में जगह

Musheer Khan
Musheer Khan

सरफराज खान की तरह उनके भाई मुशीर खान भी पिछले काफी समय से घरेलू क्रिकेट में लगातार रन बना रहे हैं। इसी का इनाम देते हुए चयनकर्ताओं ने उन्हें फरवरी में खेले जाने वाले अंडर 19 वर्ल्ड कप (Under – 19 World Cup) के लिए टीम इंडिया में शामिल किया है। आपको बता दें कि युवाओं का यह प्रतिष्ठित टूर्नामेंट 19 फरवरी से दक्षिण अफ्रीका में खेला जाएगा।

वर्ल्ड कप से पहले मुशीर दक्षिण अफ्रीका में ही ट्राई सीरीज में खेल रहे हैं। यहां उन्होंने बल्लेबाजी के इतर गेंदबाजी में भी अपना जलवा दिखाया है। इसके बाद अंडर 19 वर्ल्ड कप (Under – 19 World Cup) की प्लेइंग इलेवन में मुशीर खान की जगह पक्की नजर आ रही है।

यह भी पढ़ें: IPL 2024 में आखिरी बार मुंबई इंडियंस के लिए खेलेंगे रोहित शर्मा, अगले सीजन इस टीम के बनेंगे कप्तान

गेंदबाजी में दिखाया मुशीर ने कमाल

Musheer Khan
Musheer Khan

भारत, दक्षिण अफ्रीका और अफगानिस्तान के बीच खेली जा रही ट्राई सीरीज के पांचवें मुकाबले में मुशीर ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शानदार गेंदबाजी की। उन्होंने पूरे 10 ओवर गेंदबाजी की और केवल 38 रन खर्च करते हुए प्रोटियाज टीम के 5 अहम विकेट हासिल किए। इनमें से अधिकतर बल्लेबाज टॉप आर्डर के बल्लेबाज थे।

मुशीर खान की कमाल की गेंदबाजी के आगे मेजबान टीम 256 रनों पर ढेर हो गई। इसके जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने 4 विकेट के नुकसान पर 260 रन बनाकर मुकाबला अपने नाम कर लिया। इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ट्राई सीरीज के फाइनल में पहुंच गई है। इस सीरीज का फाइनल मैच 10 फरवरी को खेला जाएगा।

यह भी पढ़ें: रोहित शर्मा टेस्ट क्रिकेट से लेंगे संन्यास, ये 26 साल का खिलाड़ी बनेगा टीम इंडिया का नया कप्तान, जड़ चुका है 2271 रन

"