Sarfaraz Khan : मुंबई के लिए घरेलू क्रिकेट में जबरदस्त प्रदर्शन दिखाने वाले धाकड़ बल्लेबाज सरफराज खान पिछले लंम्बे समय से टीम इंडिया में जगह बनाने की जद्दो-जहत में लगे हैं। मगर अब तक उनके हाथ सफलता नहीं लगी है। इसी बीच सरफराज (Sarfaraz Khan) के भाई मुशीर खान भी चर्चाओं में आ गए हैं।
मुशीर भी अपने बड़े भाई की तरह धमाकेदार अंदाज में बल्लेबाजी करते हैं। उन्होंने इंडिया बी की कप्तानी करते हुए अंडर 19 वनडे चैलेंजर ट्रॉफी के फाइनल में चौकों छक्कों की बारिश करते हुए शानदार शतकीय पारी खेली। आइये आपको पूरी खबर विस्तार से बताते हैं।
Sarfaraz Khan के छोटे भाई ने बल्ले से मचाया कोहराम

अंडर 19 वनडे चैलेंजर ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले में इंडिया ए के खिलाफ इंडिया बी के कप्तान मुशीर खान ने शानदार शतकीय पारी खेलते हुए अपनी टीम का नेतृत्व किया । उन्होंने केवल 103 गेंदों में 16 चौकों और 5 छक्कों की मदद से 139 रन की तूफानी पारी खेली। इस दौरान मुशीर का स्ट्राइक रेट 134.95 रहा।
आपको बता दें कि यह पहली बार नहीं है, जब मुशीर ने अपने बेहतरीन पारी से सभी का ध्यान खिंचा है। इससे पहले मुंबई के लिए घरेलू क्रिकेट में खेलते हुए उन्होंने कई शानदार इनिंग्स खेली हैं, जिसकी क्रिकेट के गलियारों में काफी चर्चाएं हुई हैं। कुछ क्रिकेट पड़ितों ने तो मुशीर को जल्द ही भारतीय खेमे में शामिल करने की भी सलाह ही है।
यह भी पढ़ें: भारत समेत 3 टीमों ने सेमीफाइनल में बनाई जगह, अब नंबर 4 पर पाकिस्तान नहीं, ये टीम कर रही क्वालीफाई
मुशीर पहले भी खेल चुके हैं कई शानदार पारियां

18 साल के मुशीर खान ने छोटी उम्र से ही बड़ी बड़ी पारियां खेलनी शुरू कर दी हैं। उन्होंने इसी साल जनवरी में सीके नायडू ट्रॉफी में तिहरा शतक जमाया था। तब मुशीर ने हैदराबाद के खिलाफ मुंबई के लिए 367 गेंदों में 34 चौकों और 9 छक्कों की मदद से 339 रन जड़े थे।
इतना ही नहीं पिछले महीने यानि अक्टूबर में चंडीगढ़ और मुंबई के बीच खेले वीनू मांकड़ ट्रॉफी 2023 के मुकाबले में मुशीर ने शानदार शतक जमाकर अपनी टीम को जीत दिलाई थी। उन्होंने 130 गेंदों में 20 चौकों और 4 छक्कों की मदद से नाबाद 160 रन की विशाल पारी खेली।
यह भी पढ़ें: सबसे तेज दोहरा शतक लगा चुके हैं ये 5 बल्लेबाज, टीम इंडिया का ये धुरंधर लगा चुका हैं सबसे तेज डबल सेंचुरी