Sarfaraz-Mushir Debut Rahane-Pujara-Prithvi Return Team India Announced For The Last 3 Test Matches

Team India: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट श्रृंखला खेली जा रही है। अब तक एक मैच खेला जा चुका है। पहले टेस्ट में मेहमान टीम ने भारतीय टीम को पटखनी दी थी। वहीं दूसरा मुकाबला चल रहा है। टीम इंडिया (Team India) की कोशिश इस मैच को जीतकर सीरीज में बराबरी करने की होगी। फिलहाल दूसरे टेस्ट में उनका पलड़ा भारी लग रहा है। देखना है वह अच्छी शुरुआत को जीत में तब्दील कर पाने में सफल हो पाते हैं या नहीं। इसी बीच आखिरी तीन टेस्ट के लिए भारत के स्क्वॉड का ऐलान कर दिया गया है। आइए एक नजर डालें और देखें किन खिलाड़ियों को इसमें मौका मिला है।

सीनियर खिलाड़ियों की होगी Team India में वापसी

Cheteshwar Pujara And Ajinkya Rahane
Cheteshwar Pujara And Ajinkya Rahane

टीम इंडिया (Team India) को इंग्लैंड के हाथों पहले टेस्ट में मिली हार के बाद झटका लगा। दरअसल घरेलू सरजमीं पर उनको दावेदार बताया जा रहा था। कयास तो ऐसे भी लगाए जा रहे थे कि भारतीय टीम 5-0 से यह श्रृंखला जीत लेगी। हालांकि ऐसा हुआ नहीं और पहले मुकाबले में उन्हें मुंह की खानी पड़ी थी। इसके बाद टीम मैनेजमेंट और सेलेक्टर्स को सोचने पर मजबूर होना पड़ा होगा। बता दें कि आखिरी तीन टेस्ट के लिए भारत के स्क्वॉड की दुबारा घोषणा होनी है। ऐसे में कुछ सीनियर खिलाड़ियों जैसे अजिंक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा की टीम में वापसी हो सकती है। इन दोनों को इंग्लैंड के खिलाफ खेलने का लंबा अनुभव है।

यह भी पढ़ें: Virat Kohli Biography: विराट कोहली बायोग्राफी इन हिंदी, उम्र, पत्नी, रिकॉर्ड, नेटवर्थ, परिवार और कुछ दिलचस्प बातें

इन खिलाड़ियों को टीम से दिखाया जाएगा बाहर का रास्ता

Shubman Gill
Shubman Gill

इंग्लैंड के खिलाफ पहले दो टेस्ट में बुरी तरह फ्लॉप साबित रहने वाले शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर को आखिरी तीन टेस्ट में टीम से बाहर किए जाने की उम्मीद है। इनके स्थान पर पुजारा और रहाणे की वापसी हो सकती है। इसके अलावा विराट कोहली के वापस लौटने की संभावनाएं काफी कम हैं। उस लिहाज से सरफराज खान जो पहले ही इस टीम का हिस्सा हैं, उनके भाई मुशीर खान को भी डेब्यू का मौका मिल सकता है। गौरतलब है कि इस खिलाड़ी ने अंडर-19 विश्व कप में एक के बाद एक कई शतक ठोके हैं। आइए एक नजर डालें आखिरी तीन टेस्ट के लिए टीम इंडिया (Team India) के संभावित स्क्वॉड के ऊपर और देखें किन खिलाड़ियों को इसमें जगह मिली।

इंग्लैंड के खिलाफ तीन टेस्ट के लिए भारत का संभावित स्क्वॉड

यशस्वी जयसवाल, रोहित शर्मा (कप्तान), चेतेश्वर पुजारा, अंजिक्य रहाणे, सरफराज खान, मुशीर खान, केएस भरत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल, रजत पाटिदार, वॉशिंगटन सुंदर, आर अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार।

 

टीम इंडिया पर बोझ बन गया हैं ये खिलाड़ी, लेकिन चाहकर भी प्लेइंग इलेवन से बाहर नहीं कर सकते रोहित शर्मा

"