School-Holidays-Increased-After-Increasing-Cold-Wave-Now-Schools-Will-Open-From-This-Day

School Holiday: उत्तर भारत में शीतलहर (Cold Wave) प्रकोप जारी है। पूरे क्षेत्र में शीतलहर की वजह से लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। जिस कारण स्कूल की छुट्टियां (School Holiday) की गई थी। लेकिन लगातार शीतलह बढ़ने से स्कूल की छुट्टियां आगे बढ़ा दी गई है। राजस्थान में शीतलहर चरम पर पहुंच चुका है। यहां तापमान 3 से 5 डिग्री तक पहुंच चुका है और आगे भी राहत के कोई आसार नहीं दिख रहे हैं। मौसम विभाग ने 8 जनवरी के बाद से नये विक्षोभ की आशंका जाहिर की है। ऐसे में बच्चों का स्कूल जाना अभी मुश्किल है।

शीत लहर के चलते बढ़ी स्कूल की छुट्टियां

शीतलहर के बढ़ते प्रकोप के बाद बढ़ी स्कूल की छुट्टियां, अब इस दिन से खुलेंगे स्कूल

सर्दी का सितम पिछले चार दिन से जारी है। कड़ाके की ठंड और घने कोहरे को देखते हुए और स्कूली बच्चों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए शीतलहर (Cold Wave) की वजह से देश के कई राज्यों में स्कूल की छुट्टी (School Holiday) कर दी गई है। वहीं, 5 जनवरी से खुलने वाले स्कूल अब और आगे बढ़ा दिये गए हैं। राजस्थान की राजधानी जयपुर में 4 जनवरी को एक आदेश जारी किया गया है जिसमें स्कूल की छुट्टी एक हफ्ते के लिए बढ़ा दी गई है। जयपुर जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने कक्षा 1 से 8वीं तक के बच्चों की छुट्टियां 13 जनवरी तक बढ़ा दी है। 14 जनवरी को रविवार और 15 जनवरी को मकर संक्राति का अवकाश है। ऐसे में जयपुर में 8वीं तक के बच्चों के लिए 16 जनवरी से स्कूल खुलेंगे।

ये भी पढ़ें: वेडिंग आउटफिट के लिए ट्रोल हुए नुपुर शिखरे के सपोर्ट में आई इरा खान, दिया करारा जवाब, बोलीं – ‘वो भागरकर आए क्योंकि..’

आगामी एक सप्ताह तक मौसम में उतार चढाव रहेगा जारी

शीतलहर के बढ़ते प्रकोप के बाद बढ़ी स्कूल की छुट्टियां, अब इस दिन से खुलेंगे स्कूल

जयपुर जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने कहा कि पिछले चार दिन से कड़ाके की ठंड पड़ रही है। छोटे बच्चों को सर्दी से बचाना जरूरी था। लिहाजा शीतकालीन अवकाश (School Holiday) की अवधि 8 दिन बढ़ाई गई है। उन्होंने कहा कि मौसम विभाग के मुताबिक अगले एक सप्ताह तक मौसम में लगातार उतार-चढ़ाव की स्थिति बनी रहेगी। ऐसे में मौसम में बदलाव की स्थिति को ध्यान में रखते हुए शीतकालीन (Cold Wave) अवकाश को बढ़ाया गया है। हालांकि इस दौरान पूर्व निर्धारित परीक्षाएं यथावत रहेगी। उन्होंने यह भी कहा कि जो भी स्कूल सरकार के इन नियमों की अवहेलना करेगा उनके खिलाफ सखत कार्रवाई की जाएगी।

युजवेंद्र चहल का जीवन परिचय, उम्र, पत्नी, रिकॉर्ड, नेटवर्थ, फैमिली और कुछ दिलचस्प जानकारियां

"