Scored-Runs-In-Domestic-Cricket-Did-Wonders-In-Ipl-Yet-Bcci-Did-Not-Relent

BCCI: जब भी हर साल आईपीएल का नया सीजन खेला जाता है तो एक से बढ़कर एक युवा और प्रतिभाशाली खिलाड़ी सामने आते हैं जो अपने शानदार प्रदर्शन से हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींचते हैं लेकिन आज हम टीम इंडिया के एक ऐसे खिलाड़ी की बात करने जा रहे हैं जो कई दफा घरेलू क्रिकेट, आईपीएल और टीम इंडिया में कमाल कर चुका है लेकिन पिछले साल इन्हें सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर कर दिया गया था.

उसके बाद से ही वह कांट्रैक्ट लिस्ट में जगह बनाने के लिए लाख कोशिश कर रहे हैं और घरेलू क्रिकेट के साथ-साथ अब इन्होंने आईपीएल में भी बल्ले से तहलका मचाना शुरू कर दिया है, पर माना जा रहा है कि इसके बावजूद भी बीसीसीआई (BCCI) की नाराजगी इस खिलाड़ी के प्रति कम नहीं होने वाली है.

BCCI: इस खिलाड़ी को नहीं मिलेगा सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में मौका

Bcci

हम यहां टीम इंडिया के जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं विकेटकीपर बल्लेबाज इशान किशन है जिनसे नाराज होकर बीसीसीआई ने केंद्रीय कॉन्ट्रैक्ट से बाहर कर दिया था. दरअसल इन्होंने घरेलू क्रिकेट खेलने से मना कर दिया था जिस कारण इन पर यह कार्रवाई की गई. हालांकि अभी भी ईशान किशन अपने प्रदर्शन से चयनकर्ताओं को पूरी तरह से प्रभावित नहीं कर पाए. बीसीसीआई के एक अधिकारी द्वारा बताया गया है कि इस खिलाड़ी ने अपनी कुछ गलतियां जरूर सुधारी है लेकिन अभी भी टीम इंडिया में वापसी के लिए वह जरूरी प्रदर्शन नहीं कर पाए है.

अभी करना होगा और इंतजार

Bcci

आपको बता दे कि बहुत जल्द ही भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड द्वारा केंद्रीय कॉन्ट्रैक्ट की नई लिस्ट जारी की जाएगी, जिसमें उन खिलाड़ियों को मौका मिलेगा जिन्होंने घरेलू और इंटरनेशनल क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन किया है. पिछले साल श्रेयस अय्यर और ईशान किशन को कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट से बाहर किया गया था जिसमें श्रेयस अय्यर की वापसी लगभग तय मानी जा रही है लेकिन आईपीएल में शतक जड़ने के बाद भी ईशान किशन को अभी लंबा इंतजार करना पड़ सकता है। जिनसे बीसीसीआई (BCCI) ने पूरी तरह मुंह मोड़ लिया है.

आईपीएल 2025 में लगाया तूफानी शतक

मुंबई इंडियंस द्वारा रिलीज किए जाने के बाद आईपीएल 2025 के लिए ईशान किशन सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलते नजर आ रहे हैं जिन्होंने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 23 मार्च को 47 गेंदों पर नाबाद 106 रन की पारी खेली जिन्होंने 225.53 के स्ट्राइक रेट से रन बनाएं। इसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया जिसके बाद से ही यह कयास लगाए जा रहे हैं कि उन्हें अब बीसीसीआई द्वारा केंद्रीय कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में मौका मिल सकता है लेकिन ऐसा होता नजर नहीं आ रहा.

Read Also: 2027 World Cup तक भारत के तीनों फॉर्मेट के लिए कप्तानों के नामों का ऐलान!, इन 3 खिलाड़ियों को मिली जिम्मेदारी