Ravi Shastri :मुंबई इंडियंस के धाकड़ बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव जिन्होंने आईपीएल में शानदार प्रदर्शन की बदौलत भारतीय टीम में जगह बनाई है उनके लिए पिछले कुछ मुकाबले बिल्कुल भी अच्छे साबित नहीं हुए हैं। दरअसल पिछले छह मुकाबलों में सूर्यकुमार यादव चार बार पहली गेंद पर ही अपना विकेट गंवा चुके हैं और बीते रात हुए दिल्ली के मुकाबले में भी सूर्या बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए जिसके बाद कई दिग्गज खिलाड़ियों ने उन्हें यह सलाह दी है कि उन्हें आखिर किस तरह से खेलना चाहिए। आइए आपको बताते हैं भारतीय टीम के पूर्व कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) ने सूर्यकुमार यादव (Suryakumar yadav) को वह कौन सी सलाह दी है जो उनके बेहद काम आ सकती है।
सूर्यकुमार यादव को पूर्व कोच रवि शास्त्री ने दी यह

भारतीय टीम के धाकड़ बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (suryakumar yadav) ने पिछले 6 मुकाबलों में 0,0,0,15,1,0 की छोटी सी पारियां खेली है। उनकी इस पारी को देखकर कहीं ना कहीं उनके समर्थक बहुत परेशान हैं और हाल ही में इसी वजह से पूर्व कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) ने सूर्या को लेकर यह कहा है कि उन्हें मैदान पर आते ही बड़े शॉट ना लगाकर 6 से 8 गेंदों का समय लेना चाहिए इससे उन्हें मैदान की परख हो जाएगी और वह मनचाहे शॉट खेल सकेंगे। आइए आपको बताते हैं रवि शास्त्री के अलावा पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज पार्थिव पटेल ने सूर्यकुमार यादव को कौन सी सीख दी है।
सूर्यकुमार यादव को पार्थिव पटेल ने दी है यह खास सीख

भारतीय क्रिकेट टीम के मिस्टर 360 कहे जाने वाले सूर्यकुमार यादव (suryakumar yadav) का लचर फॉर्म आईपीएल में भी लगातार चल रहा है और हाल ही में इसी वजह से पार्थिव पटेल ने सूर्यकुमार यादव को यह सलाह दी है कि जब वह मैदान पर उतरे तब उनकी मानसिकता ऐसी होनी चाहिए कि वह अपने पहले गेंद को खेल चुके हैं और यह उनकी दूसरी गेंद का सामना कर रहे हैं।
आपको बता दें कि पार्थिव ने यह बयान इस वजह से दिया है क्योंकि सूर्यकुमार यादव पहली गेंद पर बड़ा शॉट खेलने का प्रयास करते हैं और इसी वजह से पिछले 6 मुकाबलों में चार बार पहली गेंद पर आउट हो चुके हैं। अब देखना यह है कि इन खिलाड़ियों की बात मानकर सूर्यकुमार अपने आप में कितना सुधार करते हैं।
इसे भी पढ़ें:- VIDEO: जीत के बाद रोहित शर्मा हुए भावुक, तो पत्नी रितिका के साथ वीडियो कॉल कर बांटी खुशी, फैंस बोले – “ऑलवेज फैमिली मैन”